Independence Day 2023: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप स्पेशल हॉलीडे को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने की सोच रहे हैं तो आप 12 से 15 अगस्त तक के लिए लॉन्ग वीकेंड ट्रिप पर जा सकते हैं। ऐसे में आप इस वीकेंड को अपने फैमिली मेंबर्स के साथ इंजॉय करने के लिए इन जगहों का दीदार कर सकते हैं। ये खूबसूरत जगह आपके इंजॉय करने के लिए बेस्ट प्लेसेस है।
कश्मीर घाटी का करें दीदार
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कश्मीर का आता है। अगर आप भीड़-भाड़ वाले इलाके से दूर रहकर शांति में अपने वीकेंड को इंजॉय करने की सोच रहे हैं तो कश्मीर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। कश्मीर को ‘पृथ्वी का स्वर्ग’ भी माना जाता है। ऐसे में आप इस जगह में जाकर सच में स्वर्ग का दीदार कर सकते हैं। कश्मीर में घूमने के लिए आप श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम जैसी जगहों का आनंद उठा सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश की खूबसरती का ले आनंद
इसमें दूसरा नाम हिमाचल प्रदेश का आता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और हरियाली देखने के लिए हिमाचल प्रदेश एक बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे में आप इंडिपेंडेंस डे के मौके पर अपने फैमिली या फ्रेंड्स के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए जा सकते हैं। हिमाचल में आप घूमने के लिए बिलिंग घाटी, धर्मशाला, कसौली, मंडी, मनाली और शिमला जा सकते हैं।
राजस्थान को करें एक्सप्लोर
इस लिस्ट में तीसरा नाम राजस्थान का आता है। अगर आप पहाड़ों से हटकर कहीं और घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो इसके लिए राजस्थान बेस्ट ऑप्शन है। राजस्थान में जाकर आपको राजा महाराजाओ वाला रॉयल फील मिलेगा। राजस्थान में आप रेगिस्तान की सफारी भी कर सकते हैं। वहीं उदयपुर की झीलों का भी आनंद उठा सकते हैं। इसी के साथ राजस्थान की राजधानी जयपुर में जाकर हवा महल का भी दीदार कर सकते हैं।
केरल के चाय व कॉफी के बागानों का उठाए लुफ्त
इस लिस्ट में चौथा नाम केरल का आता है। नेचुरल ब्यूटी से लैस केरल घूमने के लिए बेस्ट जगह में से एक है। यहां की खूबसूरती आप का मन मोह लेगी। चाय व कॉफी के बागानों के साथ आप यहां की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं। केरल में घूमने के लिए आप कोच्चि, मुन्नार, मरारी बीच, चेंबरा पिक जा सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।