Saturday, November 23, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलईद के मौके पर बनाये Awadhi Murgh Musallam की स्वादिष्ट रेसिपी, बढ़ाएगा...

ईद के मौके पर बनाये Awadhi Murgh Musallam की स्वादिष्ट रेसिपी, बढ़ाएगा आपके दस्तरखान की रौनक

Date:

Related stories

Eid ul Adha 2023: दिल्ली की जामा मस्जिद में अदा की गई बकरीद की नमाज, बड़ी संख्या में पहुंचे नमाजी, सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

Eid ul Adha 2023: देशभर में आ ईद-अल-अजहा यानी बकरीद मनाई जा रही है। सुबह-सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में पहुंचे, जहां उन्होंने नमाज अदा की।

Bakrid 2023: इस बकरीद पर अपने खास को इस तरह से दें ढेरों शुभकामनाएं, विश के साथ उनके दिन को बनाएं खास

Bakrid 2023: आज इस ईद के शुभ अवसर पर अपने करीबी मित्रों और परिवार के लोगों को दें बकरीद की ढेरों शुभकामनाएं।

Bakrid 2023: इस बकरीद पर कार की कीमत में बिक रहा बकरा, खासियत जानकर हो जायेंगे हैरान

Bakrid 2023: इस बार बकरीद के चलते बकरा मंडी में लाखों में बिक रहे हैं बकरे। कीमत सुनकर हो सकते हैं आप भी हैरान।

Eid-ul-Fitr Outfit: इन बॉलीवुड हसीनाओं के लुक को करें रिक्रिएट, खूबसूरती देख नहीं हटेंगी लोगों की नजरें

Eid-ul-Fitr Outfit: ईद पर अगर आप ड्रेस पहनने को लेकर कंफ्यूज हैं तो आप बॉलीवुड हसीनाओं को कॉपी कर सकती हैं। इतना दावा है कि आप इस तरह से खुद को तैयार कर किसी भी महफिल में आग लगा सकती हैं। आप इस ईद पर बॉलीवुड की उन खूबसूरत हसीनाओं के ट्रेडिशनल लुक को फ़ॉलो करें।

Awadhi Murgh Musallam: रमजान का महीना चल रहा है। आपको बता दें कि, रमजान का पाक महीना 23 मार्च से शुरू हुआ था और 21 अप्रैल को यह समाप्त हो जाएगा। रमजान की आखिरी दिन को ईद मनाते हैं। ईद एक खुशियों से भरा त्योहार है। इस त्यौहार में लोग तरह-तरह के पकवान बनाते हैं और खुशियां मनाते हैं। अगर आप भी अपनी ईद के त्यौहार को खास बनाना चाहते हैं और तरह-तरह के पकवान बनाने की सोच रहे हैं। तो हम आपके मेन्यू में एक खास डीश ऐड करना चाहते हैं। यह डीश अवधि मुर्ग मुसल्लम की स्वादिष्ट रेसिपी है। इस रेसिपी के लिए एक पूरे चिकन का उपयोग किया जाता है। इस रेसिपी को बनाने के लिए खूब सारे मसाले और अंडा भी एक जरूरी सामग्री है। तो आइए हम जानते हैं कि इस रेसिपी को बनाने के लिए किन किन सामग्री की आवश्यकता है।

अवधि मुर्ग मुसल्लम बनाने के लिए सामग्री :

  • एक पूरा चिकन
  • 200 ग्राम दही
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • हरी मिर्च का पेस्ट
  • नमक स्वादानुसार
  • हल्दी पाउडर
  • लाल मिर्च पाउडर
  • धनिया पाउडर
  • खड़े मसाले
  • गरम मसाला पाउडर
  • ब्राउन प्याज का पेस्ट
  • काजू का पेस्ट
  • केसर का पानी
  • इलायची का पाउडर
  • जावित्री का पाउडर
  • 2-4 केसर के धागे
  • केवड़ा की कुछ बूंदे
  • मीठा इतर

Also Read: मिड रेंज सेगमेंट में वीवो का धमाका, दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए Vivo T2x 5G और Vivo T2 5G स्मार्टफोन

अवधि मुर्ग मुसल्लम बनाने की विधि 

सबसे पहले एक पूरा चिकन ले और इससे अंदर बाहर से अच्छी तरह से साफ कर ले। इसके बाद चिकन के टांगो को एक धागे से बांध ले। इसके बाद मरिनेशन के लिए एक परात में दही, अदरक-लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च का पेस्ट, नमक, हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं और उसे एक तरफ रख दें। दूसरी ओर एक कटोरे में चिकन रखें और उसके ऊपर नींबू का रस, चुटकी भर हल्दी और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से मैरीनेट कर लें और इसे 10 मिनट के लिए रहने दें। इसके बाद मैरीनेशन से चिकन को दूसरी बार अंदर बाहर से अच्छी तरह मैरीनेट करें। अब एक कड़ाही में घी गर्म करें और उसमें लांग, इलायची, तेजपत्ता, शाही जीरा और दालचीनी के टुकड़े डालकर चटकने दे। इसके बाद से इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर हल्का भूरा होने तक भून लें। इसके बाद उसमें हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर मिलाएं और थोड़ा और पका लें। इसमें थोड़ा सा पानी और दही डालें और इसे लगातार चलाते रहे। ध्यान रखें दही डालते समय गैस का फलेम कम कर दे। इसके बाद इसमें में हरी मिर्च में चीरा लगाकर डाल दें। इसके बाद इसमें मैरिनेट किया हुआ चिकन डाले और इसे दोनों तरफ से पलट कर अच्छी तरह से सॉफ्ट होने तक पका लें। अब ग्रेवी बनाने के लिए इसमें ब्राउन प्याज का पेस्ट, काजू का पेस्ट, नमक, केसर का पानी, इलायची का पाउडर, जावित्री का पाउडर, 2-4 केसर के धागे केवड़ा की कुछ बूंदे और मीठे इतर की कुछ बूंदे डालें। इसके बाद इसमें पका हुआ चिकन डालकर 10 मिनट तक पकाएं। लीजिए आपका स्वादिष्ट अवधि मुर्ग मुसल्लम बनकर तैयार है।

Also Read: THOMSON ने 65 इंच का Smart TV किया लॉन्च, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स घर में देंगे सिनेमा हॉल का मजा

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories