Makeup tips: सुहागिन स्त्रियों के लिए वट सावित्री का व्रत काफी अहम है। इस दिन सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। यह व्रत बिहार और यूपी की महिलाएं ज्यादा करती हैं लेकिन आजकल यह ट्रेंड सा है और करवाचौथ की तरह महिलाएं इस पूजा को भी करने लगी है। अगर आप भी वट सावित्री की पूजा कर रही हैं और श्रृंगार को लेकर कन्फ्यूज हैं तो आज हम आपकी मदद करेंगे। आप पूजा करने जाने से पहले खुद को कुछ इस तरह से तैयार कर लें जिसके बाद लोग आपको देखते ही रह जाएंगे। आइए जानते हैं आखिर कैसे करें इस खास दिन के लिए खुद को तैयार।
सीरम लगाकर पहले दें खास ग्लो
मेकअप की शुरुआत में ही आप स्किन को हाईड्रेटेड रखने के लिए स्किन पर पहले सीरम लगा लें। इससे आपके स्किन को अलग ग्लो मिलेगा और आप इस तरह से खुद को ग्लोविंग दिखा सकती हैं।
Also Read: मरते वक़्त आदमी को होता है किन बातों का पछतावा, खुलासा आपका सिर चकरा देगा
मॉइस्चराइजर लगाना ना भूलें
सीरम के पूरी तरह से अवशोषित हो जाने के बाद आप अपनी त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाएं और इससे आपकी स्किन में जबरदस्त चमक दिखेगी।
एसपीएफ से दें खास टच
अपने चेहरे पर चिपचिपाहट या सफेद दाग को छुपाने के लिए एसपीएफ लगाएं और इससे पहले आप सनस्क्रीन भी लगा सकती हैं।
प्राइमर के बाद लगाएं बीबी/सीसी क्रीम
अगर आप नेचुरल स्किन चाहती हैं तो आपको ये स्टेप फॉलो करना चाहिए। आप प्राइमर लगाने के बाद बीबी या सीसी क्रीम लगा सकती हैं। यह आपके लिए खास टिप्स है।
फिनिशिंग मिस्ट देकर लुक को करें कम्पलीट
गर्मियों के दिनों में मेकअप को खास टच देने के लिए आप फिनिशिंग मिस्ट से लुक को कम्पलीट कर सकती हैं।
आईज और लिपस्टिक पर दें फोकस
काजल, आईलाइनर और मस्कारे से आप अपने आई मेकअप को सिंपल रखें और इसके साथ रेड लिपस्टिक से लुक को खास टच दें।
Also Read: Back Acne: पीठ पर निकल आए हैं दाने? तो इन घरेलू नुस्खों को करें ट्राय, जल्द मिलेगी राहत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।