Monday, December 23, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलMen's Fashion Tips: 40 की उम्र के बाद भी दिखना है हैंडसम...

Men’s Fashion Tips: 40 की उम्र के बाद भी दिखना है हैंडसम तो फॉलो करें ये टिप्स, लोगों से मिलेंगे खूब कॉम्प्लीमेंट

Date:

Related stories

Men’s Fashion Tips: बढ़ती उम्र के साथ काफी चीजें बदल जाती है। लाइफस्टाइल से लेकर ड्रेसिंग सेंस में भी बदलाव नजर आने लगता है। इसलिए अपने ड्रेसिंग सेंस में बढ़ती उम्र के साथ हमेशा कुछ सकारात्मक बदलाव लाना बहुत जरूरी है। इससे आप काफी अच्छे दिखेंगे और अन्य लोगों पर भी इसका बेहद अच्छा प्रभाव पड़ेगा। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स को बताएंगे जिसे हर पुरुष को फॉलो करना चाहिए। इससे आप काफी हैंडसम और स्टाइलिश दिखेंगे। इसके अलावा आपकी पार्टनर से भी आपको बेहतर कॉम्प्लीमेंट मिलेगा। तो आइए जानते हैं कुछ ड्रेसिंग टिप्स के विषय में।

कलरफुल टीशर्ट करें कैरी

बढ़ती उम्र के साथ लोग सफेद टीशर्ट पहनना अधिक पसंद करते हैं। मगर ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे उम्र काफी लगने लगती है वहीं पर्सनेलिटी डाउन लगने लगता है। इसलिए 40 के बाद भी कलरफुल और सोबर कलर वाले टीशर्ट कैरी करें। इसका प्रभाव आपके व्यक्तित्व पर बहुत अच्छा पड़ता है।

Also Read: Trip In March: मार्च में इन खूबसूरत वादियों की सैर कर ट्रिप को बनाएं यादगार, आज ही करें इन जगहों को Wishlist में करें…

कपड़े फिटिंग का रखें ख्याल

आपने देखा होगा अभी के समय में ओवरसाइज कपड़े को बेहद पसंद किया जा रहा है। मगर 40 की उम्र के बाद कपड़े की फिटिंग का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इससे पर्सनेलिटी पर बहुत अच्छा असर पड़ता है। इसलिए आप शर्ट या टीशर्ट जो भी कैरी करें उसमें फिटिंग का ध्यान बेहतर ढंग से रखें।

डार्क और क्लासी जींस को करें ट्राई

उम्र के बढ़ने के साथ-साथ कुछ ड्रेस को बाय-बाय कह देना ही मुनासिब होगा। इसलिए 40 के बाद प्रिंटेड, फेडेड जींस भूलकर भी कैरी न करें। इसका प्रभाव आपकी पर्सनेलिटी पर बहुत गंदा पड़ेगा। इसलिए बढ़ती उम्र के साथ डार्क या क्लासी जींस को कैरी करें। ये आपकी पर्सनेलिटी के लिए काफी बेहतर रहेगा।

व्हाइट या ब्लैक कलर की शूज करें कैरी

40 की उम्र के बाद ब्लैक, व्हाइट, ब्राउन या अन्य फॉर्मल शूज या स्नीकर पहन सकते हैं। ये आपकी लुक में चार-चांद लगाता है। इसके अलावा भूलकर भी ब्राइट कलर के शूज को कैरी न करें। इससे पर्सनेलिटी डाउन हो जाती है।

Also Read: Delhi MCD Mayor Elections: लंबी खींचतान के बाद AAP ने फिर मारी बाजी, अब मेयर भी ‘आप’ का

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Sriya Sri
Sriya Srihttps://www.dnpindiahindi.in/
मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Latest stories