Saturday, November 23, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलMomos Recipe: घर पर आटे की मदद से यूं बनाएं मोमोज, नहीं...

Momos Recipe: घर पर आटे की मदद से यूं बनाएं मोमोज, नहीं भूल पाएंगे आप ये लजीज टेस्ट

Date:

Related stories

Momos Recipe: भारतीय खाने में वह स्वाद है जो कहीं भी देखने को नहीं मिलता है। वहीं, हर राज्य में एक डिश होता है जो वहां के लोगों के लिए खास होता है। हम घूमने की प्लानिंग करते हैं तो सबसे पहले यह भी देखते हैं कि वहां खाने में क्या खास है लेकिन एक डिश है जो आजकल काफी पॉपुलर है और वह मोमोज। मोमोज हर जगह मिलता है और कई जगह यह काफी पॉपुलर भी हैं लेकिन आप आटा मोमोज घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। आप आते की मदद से घर पर इस रेसिपी को बना सकते हैं। आइये जानते हैं क्या है इसे बनाने की खास रेसिपी।

आटा मोमोज बनाने के लिए चाहिए ये सामग्री

सामग्री मात्रा
गेहूं का आटा2 कप
तेल2 टी स्पून
सोया सॉस1/2 छोटा चम्मच
चिल्ली सॉस1/2 छोटा चम्मच
कसा हुआ पनीर1/4 कप
गाजर1
सिरका1 टेबल स्पून
काली मिर्च1/2 टी स्पून
प्याज1
बंद गोभी2 कप
नमकस्वादानुसार

Also Read: Chanakya Niti: इन परिस्थितियों में कर देना चाहिए धन और स्त्री का त्याग, जानें क्या कहते हैं आचार्य

आटा मोमोज बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक बर्तन में आटा लें और इसमें स्वादानुसार नमक और दो चम्मच तेल डाल दें।
  • अब आप इस आटे को अच्छी तरह से गूंथ लें और इसे 10 मिनट के लिए रख दें।
  • एक और बर्तन लें और इसमें बंध गोभी, गाजर और प्याज को कद्दूकस कर लें।
  • इसमें नमक, पनीर, काली मिर्च, सिरका, सोया सॉस और चिल्ली सॉस और तेल डालकर अच्छे से मिला लें।
  • अब इस मिक्सचर को 15 मिनट के लिए रख दें।
  • आटे की एक लोई लें और एक पूरी बना लें और इसपर एक चम्मच मिक्सचर रख दें।
  • अब इसे मोमोज के शेप में बना लें।
  • अब गैस ऑन करें और इसपर एक कड़ाही में पानी रख दें और इसपर एक छलनी रख दें।
  • इस छलनी पर तेल लगा दें और इसे गर्म होने तक ढक दें।
  • अब छलनी पर मोमोज रखकर ढक दें।
  • करीब 15 मिनट बाद ढक्कन खोलने पर मोमोज बनकर तैयार है।
  • अब आप इसे चटनी के साथ गर्मागर्म परोसें।

Also Read: Mauni Amavasya 2023 Date: 20 या 21 जनवरी कब रखा जाएगा मौनी अमावस्या का व्रत? जानें किन चीजों के दान से बढ़ेगी सुख-समृद्धि

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories