Mother’s Day 2024: दुनियांभर में लोग हर साल मई के दूसरे संडे को मदर्स डे (Mother’s Day 2024) के मनाते हैं। यहीं लोग इस दिन को अपनी मां के लिए काफी खास मानते हैं। उनका यह दिन स्पेशल बनाने के लिए मदर्स डे हर साल मनाते हैं। मां हमारी पूरी जिंदगी में हमारे लिए कई तरह के बलिदान देती हैं लेकिन, हम उनके लिए कुछ कर ही नहीं पाते हैं। यहीं अगर आप इस साल का मदर्स डे अपनी मां के लिए स्पेशल बनाना चाहते हैं तो, आज हम आपके लिए कई कोट्स लाए हैं जिसे सुना कर अप उन्हें खुश कर सकती हैं।
Mother’s Day 2024 पर बोले टॉप 10 कोट्स
चलिए अब इस मदर से को मां के लिए स्पेशल बनान वाले टॉप 10 कोट्स पर एक नजर डालते हैं।
1. हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी। लेकिन, सालों साल देखा है मां को, उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी ना ममता में कभी मिलावट देखी।
2. जिंदगी की पहली टीचर होती है, मां जिंदगी की पहली दोस्त होती है मां। जिंदगी भी मां क्योंकि, जिंदगी देने वाली भी होती है मां।
3. मां है तो लगती है ये दुनिया बेहद प्यारी, मां के होने पर हर दिन खिलती है नई उम्मीद। मां के बिन तो जैसे जीवन है अधूरा मां के साथ जिंदगी भर है रहना, मां तुझसे ही तो है दुनिया खुशहाल तेरे पास होने पर मिलती है हर पल नई ऊर्जा।
4. किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है, हमने भी मुस्कुराते हुए कह दिया जिसके घर में मां है वह जगह ही स्वर्ग है।
5. मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी। कभी भूल के भी ना मां को रूलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
6. वह मां ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं है, दुनिया साथ दे या न दे..मां का प्यार कभी कम नहीं होता।
7. थककर आंखें उसकी बंद होती हैं पर, मां सोती भी है तो फिक्रमंद होती है।
8. मां के बिना दुनिया की कभी नहीं की जा सकती है कल्पना, मां आज का दिन तुम्हारे नाम तुम्हें ढेरों खुशियां और प्यार मिले।
9. मिलने को तो हजारों लोग मिल जाएंगे लेकिन, मां जैसा अनमोल रत्न दोबारा नहीं मिलता। इसे हमेशा संभाल कर रखना क्योंकि, मां बोलने का दोबारा अवसर कभी नहीं मिलता।
10. मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए तुमने बहुत कुछ हारा है। हुआ जब भी दर्द कोई मुझे मां, मैंने बस तुझको ही पुकारा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।