Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यMother's Day 2024: मदर्स डे पर मां को दिए इस खास वित्तीय...

Mother’s Day 2024: मदर्स डे पर मां को दिए इस खास वित्तीय सुझाव से हो सकती है पैसों की बचत! देखें पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

Mother’s Day 2024: मां का दिल छू लेंगे ये टॉप 10 कोट्स

Mother's Day 2024: दुनियांभर में लोग हर साल मई...

Mother’s Day 2024: देश के विभिन्न हिस्सों में आज मातृ दिवस (Mother’s Day) की धूम है। इसी क्रम में कहीं लोग अपनी मां के लिए तोहफा देने का विचार कर रहे हैं तो कोई अपनी मां के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग कर रहा है जिससे उनका जीवन सुखमय व्यतीत हो सके।

इसी क्रम में हम आपको आज मदर्स डे के खास अवसर पर कुछ ऐसे सुझाव देने की कोशिश करेंगे जिससे कि देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाली मातृ शक्ति आर्थिक रुप से सशक्त हो कर अपना जीवन बेहतर ढंग से व्यतीत कर सकती है।

मातृ शक्ति के लिए खास सुझाव

मदर्स डे के इस अवसर पर हम समस्त मातृ शक्तियों के लिए खास वित्तिय सुझाव लेकर आए हैं जिससे कि वे आर्थिक व वित्तिय रुप से सशक्त हो सकें। सबसे पहले महिलाओं के पास एक खास फाइनेंशियल विजन होना चाहिए जिससे कि परिवार के आय-व्यय पर विशेष ध्यान दे सकें।

इसके अलावा परिवार के भरण पोषण, शिक्षा व स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी वित्तिय प्लानिंग भी महिलाओं को सशक्त बना सकती है। महिलाओं को आपातकालीन खर्चों के लिए भी पहले से ही सतर्क रहते हुए एक आपातकालीन निधि बनाकर बचत करनी चाहिए जिससे कि उन पर विषम परिस्थितियों में भी अतिरिक्त वित्तिय बोझ ना पड़े।

महिलाओं को समय-समय पर वित्तीय विशेषज्ञों से भी सलाह लेकर अपनी वित्तीय प्लानिंग करनी चाहिए जिससे कि वे पैसों की बचतकर खुद को सशक्त बना सकें।

कर्ज पर नियंत्रण

भारत में मध्यम वर्गीय से लेकर निम्न स्तर के परिवार कर्ज के तनाव से परेशान नजर आते हैं। ऐसे में घर की मुखिया के रोल में आकर महिलाएं कर्ज नियंत्रण पर विचार करें। इसके लिए उच्च-ब्याज दर वाले कर्ज जैसे क्रेडिट कार्ड और व्यक्तिगत लोन का भुगतान पहले कर दें। वहीं भविष्य निधि, पेंशन योजनाएं और पसर्नल खाते में निवेश कर महिलाएं खुद को सशक्त बना सकती हैं।

निवेश पॉलिसी पर दें ध्यान

निजी बैंकों से लेकर सरकारी बैंक उपक्रमों द्वारा महिलाओं के लिए कई तरह की बचत स्कीम लॉन्च की जा रही है। ऐसे में महिलाएं अपने नजदीकी बैंक शाखाओं पर जाकर सरकारी व गैर सरकारी स्कीम में निवेश कर अपना बचत कर सकती हैं और खुद को वित्तिय रुप से मजबूत बना सकती हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories