Saturday, November 23, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलNational Brothers Day 2024: भाई से इन स्पेशल गिफ्ट के जरिए जताएं...

National Brothers Day 2024: भाई से इन स्पेशल गिफ्ट के जरिए जताएं प्यार, जानिए इस खास दिन का महत्व और इतिहास

Date:

Related stories

National Brothers Day 2024: भाई-भाई का रिश्ता हो या फिर बहन और भाई का रिश्ता। ये रिश्ते ऐसे होते हैं जो बचपन से हम जानते हैं और सबसे ज्यादा क्लोज होते हैं। भले ही हम दूर रहे या पास हमारी जहन में भाई का प्यार हमेशा जिंदा रहता है।कुछ ऐसा ही होता है यह रिश्ता और इसमें नोकझोक से लेकर लड़ाई और ढेर सारे प्यार भी होते हैं। वहीं इस सब को सेलिब्रेट करने के लिए 24 मई को नेशनल ब्रदर्स डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने भाई के कर्तव्य और उसके प्यार के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर क्या है इस खास दिन का इतिहास और महत्व। आखिर किन गिफ्ट के साथ आप अपने भाई को कर सकते हैं खुश।

नेशनल ब्रदर्स डे का महत्व

नेशनल ब्रदर्स डे के महत्व की बात करें तो यह वाकई काफी खास दिन है। बचपन से लेकर बड़े होने तक भाई होता है जो हमारे हर अपराध में हमारे साथ रहता है। वह हमें हर पल सपोर्ट करने के लिए तत्पर होता है और वह ऐसा है जिस पर हम आंख मूंद कर भरोसा कर सकते हैं। ऐसे में यह खास दिन भाई के इन योगदानों को मनाने का दिन है यह दिन हमें बचपन से लेकर हर एक पल की याद दिलाती है जिसमें हमारे भाई ने हमारा सपोर्ट किया था। नेशनल ब्रदर्स डे हमें इन रिश्ते को संजोने के लिए और सेलिब्रेट करने के लिए खास दिन है।

नेशनल ब्रदर्स डे का इतिहास

नेशनल ब्रदर्स डे के इतिहास की बात करें तो यह ज्यादा पुरानी नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शुरुआत 2005 में अलबामा के सी डैनियल रोड्स ने की थी। उन्होंने पहली दफा इस दिन को छुट्टी की घोषणा की और भाइयों द्वारा अपने परिवार के लिए किए गए योगदान की सराहना करने के लिए इस खास दिन को सेलिब्रेट किया था। इसके बाद यह परंपरा बना और इस खास दिन को लोग नेशनल ब्रदर्स डे के नाम से मनाने लगे। भाइयों के योगदान और प्रयास के लिए इस खास दिन की शुरुआत हुई।

भाई को दें गिफ्ट

अगर आप भी अपने भाई से जताना चाहते हैं प्यार तो इन 5 गिफ्ट आइडिया से उन्हें कर सकते हैं खुश और अपने रिश्ते को बना सकते हैं और भी स्पेशल।

गिफ्ट आईडिया जो आपके भाई करेंगे पसंद

कस्टमाइज वॉलेट- भाई को गिफ्ट देने के लिए आप उन्हें कस्टमाइज वॉलेट गिफ्ट में दे सकते हैं। अगर आपके भाई को वॉलेट पसंद है तो आप उनके मन मुताबिक रंग को कस्टमाइज कर वॉलेट दे।

गैजेट्स- अगर आपके भाई को गैजेट्स पसंद है तो आप उन्हें घड़ी या मोबाइल फोन गिफ्ट में दे सकते हैं। निश्चित तौर पर इस गिफ्ट को पाकर आपका भाई खुश हो जाएगा।

ग्रीटिंग कार्ड- अगर आप अपने भाई से दूर रह रहे हैं तो आप उन्हें ग्रीटिंग कार्ड या कॉल के जरिए विश कर सकते हैं वह भी स्पेशल अंदाज में। आप उन्हें वीडियो कॉल करें और उनसे अपने प्यार का इजहार करें। आप अपने बचपन के दिनों को भी याद कर सकते हैं।

फैशन के आइटम्स- चूंकि लड़कों को गिफ्ट में देने के लिए काफी कम ऑप्शन होते हैं। ऐसे में आप अपने भाई को शर्ट, कैप या कोई भी फैशन के आइटम्स गिफ्ट कर सकते हैं।

फिटनेस इक्विपमेंट- अगर आपका भाई फिटनेस फ्रीक है तो आप उन्हें स्पोर्ट्स शूज या फिर कोई भी फिटनेस इक्विपमेंट गिफ्ट में दे सकते हैं। यह उनको जरूर पसंद आएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories