Home लाइफ़स्टाइल Smooth और Shiny बालों के लिए अब पार्लर में नहीं खर्च करने...

Smooth और Shiny बालों के लिए अब पार्लर में नहीं खर्च करने पड़ेंगे हजारों रुपए, इस Homemade milk Mask को आज ही करें ट्राई

0

Freezy Hair: सभी लोग अपने बालों का ख्याल बहुत अच्छे से रखना चाहते हैं। मगर धूप, धूल और प्रदूषण के कारण बालों की स्थिति काफी खराब हो जाती है। वहीं बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं। इतना ही नहीं, फ्रीजी हेयर जैसी समस्या भी उत्पन्न होने लगती है।

इससे लुक बेहद खराब हो जाता है। इतना ही नहीं, व्यक्ति का सेल्फ कॉन्फिडेंस कम हो जाता है। इस स्थिति में कुछ नेचुरल चीज़ें ऐसी है, जिसका इस्तेमाल बालों के लिए करना काफी सही होगा। क्योंकि केमिकल युक्त महंगे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बालों बेजान होने लगते हैं। इसलिए कुछ घरेलू उपाय को करके आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां, इसलिए आप बालों को खूबसूरत और शाइनी बनाने के लिए दूध मास्क का प्रयोग कर सकते हैं। जी हां, दूध मास्क से बालों की खूबसूरती बरकरार रहेगी। वहीं इससे बालों को भरपूर पोषण मिलेगा। तो आइए जानते हैं दूध मास्क से बालों की कैसे बढ़ती है खूबसूरती।

बालों को दूध से मिलता है पोषण

जैसा की आप जानते हैं, दूध पौष्टिक तत्वों का खजाना है। दूध में कई सारे पौष्टिक तत्व मौजूद हैं जिससे बालों को मजबूती मिलती है। वहीं डीप नरिश के लिए भी दूध बेहद असरदार है। वहीं इससे ड्राईनेस की समस्या भी खत्म हो जाती है। चमकदार बाल के लिए दूध का मास्क बेहद फायदेमंद है। तो आइए जानते हैं दूध मास्क कैसे तैयार करें।

इस तरह से तैयार करें दूध मास्क

दूध मास्क में कई तरह के पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं। इसके इस्तेमाल से बालों को भरपूर पोषण मिलता है। इतना ही नहीं, इससे बालों की चमक बरकरार रहती है। इसके लिए आपको दूध और शहद की जरूरत पड़ेगी। शहद एंटी-ऑक्सीडेंट का सबसे बेहतर स्रोत है। इससे बालों को अंदरूनी मजबूती मिलती है।

Also Read: Viral Video: Rohit Sharma ने बीच मैदान Ishan Kishan को दिखाया थप्पड़, जानें क्यों

इस तरह से करें हेयर मास्क का प्रयोग

स्टेप 1: सबसे पहले दूध में शहद मिलाएं और उसे अच्छे से बालों पर लगाएं।

स्टेप 2: अब अपनी उंगलियों से बालों की मसाज अच्छे से करें।

स्टेप 3: अब इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर 5 मिनट तक हॉट टॉवल ट्रीटमेंट दें। इससे बालों की चमक बरकरार रहेगी।

स्टेप 4: अब बालों को अच्छे से धो लें।

 

 

Exit mobile version