Pattaya Street Food: थाईलैंड (Thailand) में पटाया (Pattaya) वह जगह जो किसी सपने से काम नहीं है और यहां पहुंचने वाले पर्यटक मौज मस्ती करते हैं। निश्चित तौर पर पटाया में वह सब कुछ है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं। यहां की खूबसूरती के साथ-साथ स्ट्रीट फूड (Pattaya Street Food) निश्चित तौर पर आपको लुभाने के लिए काफी है और यही वजह है कि लोगों का एक जमावड़ा यहां स्ट्रीट फूड खाने के लिए भी आते हैं। अगर आप भी इस लिस्ट में है तो यहां आकर ग्रिल्ड चिकन और पपाया सलाद का लुत्फ जरूर उठाएं। निश्चित तौर पर वेज और नॉनवेज लवर के लिए या बेस्ट ऑप्शन है इसे काफी स्पेशल तरीके से यहां बनाया जाता है।
पटाया जाने वाले लोग इन 5 स्ट्रीट फूड को जरूर करें एंजॉय
ग्रिल्ड चिकन (Grilled Chicken) को एंजॉय कर सकते हैं आप
ग्रिल्ड चिकन को एंजॉय कर सकते हैं जो वहां के लोगों के बीच काफी मशहूर है। इसे काफी स्पेशल तरीके से बनाया जाता है। पहले चिकन को ग्रिल किया जाता है और उसके बाद इसमें स्पेशल सॉस को डालकर इसे परोसा जाता है।
प्ला पाओ (Pla Pao) भी नॉन वेज लवर के लिए ऑप्शन
मछली से बनाई गई इस डिश को भी आप इंजॉय कर सकते हैं जो वहां के लोगों के बीच काफी फेमस है। इसमें लहसुन, मिर्च और मसाले के साथ मछली को फ्राई किया जाता है और फिर नींबू और टाइपिंग सॉस के साथ परोसा जाता है।
पैड थाई ( Pad Thai) को खा सकते हैं आप
थाईलैंड के मशहूर डिश की बात करें तो निश्चित तौर पर यह शामिल है। आपको बता दे कि यह विशेष प्रकार का नूडल्स है जिसे सामान्य तौर पर अंडे, झींगा, स्प्राउट्स और प्याज के साथ बनाया जाता है।
गाई यांग और खाओ नियाओ (Gai Yang with Khao Niao) भी है पॉपुलर
पटाया जाकर आप इस डिश का जरूर उठाएं लुत्फ जो चिकन और चावल से बनाई जाती है और इसके साथ इस चटनी को परोसा जाता है इसे खाने के बाद आप इस स्वाद को कभी नहीं भूल पाएंगे।
सत्ये (Satay) भी है काफी फेमस
थाईलैंड के पापुलर स्नैक की बात करें तो निश्चित तौर पर यह आपको हर जगह पर मिल जाएगा। इसे चिकन सॉस और सॉस से बनाया जाता है जिसे टूथपिक लगाकर बेचा जाता है। आप इसे खूब एंजॉय करेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।