How To Cure Peeling Skin: गर्मी के दिनों में कई बार आपने देखा होगा कि हाथों की उंगलियों के बीच से चमड़ी निकलने लगती है। वहीं कई बार ये काफी बढ़ जाता है और दर्द की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कई बार झनझनाहट जैसी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। इसके अलावा कई बार खून निकलने जैसी नौबत आने लगती है। मगर अब घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के विषय में बताने वाले हैं जिसे कर आप उखड़ती हुई चमड़ी से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं।
1. शहद से मिलेगा आराम
शहद के इस्तेमाल से आप हाथों की उखड़ती हुई चमड़ी की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको शहद अपने हाथों पर लगाना है। इसके बाद हाथ को अच्छे से धो लेना है। इसके बेहतरीन फायदे आपको कुछ ही दिनों में दिखने लगेंगे।
2. ऑलिव ऑयल से करें स्किन का मसाज
आपको बता दें, ऑलिव ऑयल में कई सारे ऐसे तत्व मौजूद हैं जिसके इस्तेमाल से सुखी हुई चमड़ी से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए ऑलिव ऑयल से स्किन का मसाज करें। ये बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसका असर आपको कुछ ही दिनों में दिखने लग जाएगा।
3. गुनगुने पानी से करें स्किन केयर
स्किन केयर के लिए गुनगुने पानी में हाथों को डुबो कर रखना बहुत जरूरी है। इससे हाथों की नमी बरकरार रहती है और ड्राई स्किन जैसी समस्या उत्पन्न नहीं होती है। इस उपाय को रोजाना 10 मिनट के लिए करें। कुछ ही दिनों में राहत मिलेगी।
4. केले के ट्रीटमेंट से मिलेंगे बेहतरीन फायदे
ड्राइनेस दूर करने के लिए और त्वचा की नमी को बनाए रखने के लिए केले का ट्रीटमेंट बहुत जरूरी है। इसमें कई ऐसे तत्व मौजूद हैं, जिससे हाथों की सूजन और सूखेपन की समस्या खत्म हो जाती है। इसलिए आप केले का पेस्ट बनाएं और इसे अपने हाथों पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।
Also Read: Shahid Afridi ने दिखाया PCB को आईना, बड़ा बयान देते हुए बोले – ‘BCCI के सामने ICC कुछ नहीं’
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, DNP INDIA न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।