Home लाइफ़स्टाइल Pregnancy Itching: प्रेग्नेंसी में हो रही खुजली से पाना चाहती हैं राहत...

Pregnancy Itching: प्रेग्नेंसी में हो रही खुजली से पाना चाहती हैं राहत तो इन उपायों का करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा आराम

अक्सर महिलाओं को प्रेगनेंसी के वक्त पेट में खुजली होने लगती है जो बेहद नॉर्मल है लेकिन कुछ लोग महिलाओं को यह खुजली काफी ज्यादा होने लगती है ऐसे में इस खुजली से राहत पाने के लिए आप कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो कर सकती है।

0
Woman's hand applying moisturizer her belly

Pregnancy Itching: मां बनना हर एक महिला के लिए खूबसूरत एहसास होता है परंतु इस दौरान महिलाओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 9 महीने तक पेट में बच्चों को रखना किसी भी महिला के लिए आसान बात नहीं है। इस दौरान उनको कई दिक्कतों से गुजरना पड़ता है। इन्हीं परेशानियों में से एक पेट में खुजली भी है। अक्सर महिलाओं को प्रेग्नेंसी के वक्त पेट में खुजली होने लगती है जो बेहद नॉर्मल है लेकिन कुछ लोग महिलाओं को यह खुजली काफी ज्यादा होने लगती है जो उनकी परेशानी का कारण बन सकती है।

आखिर क्यों होती है पेट में खुजली

ऐसे में अगर इस बारे में बात करें कि, प्रेग्नेंसी के दौरान महिला के पेट में खुजली क्यों होती है तो आपको बता दें कि, दरअसल प्रेगनेंसी के दौरान पेट काफी फूल जाता है जिसकी वजह से त्वचा में खिंचाव और हार्मोनल चेंजे होते हैं इसकी वजह से अक्सर पेट में खुजली होती है। प्रेग्नेंसी के दौरान पेट में खुजली होना बेहद नॉर्मल है। परंतु कुछ महिलाओं को हद से ज्यादा खुजली होने लगती है ऐसे में इस खुजली से राहत पाने के लिए आप कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो कर सकती है। जिससे आपको पेट में हो रही खुजली से राहत मिल सकती है।

इन उपायों से मिलेगी राहत

प्रेग्नेंसी के दौरान पेट में हो रही खुजली से बचने के लिए आप गर्म पानी से बिल्कुल भी ना नहाएं क्योंकि गर्म पानी से त्वचा और सुख जाती है जिससे खुजली काफी ज्यादा होने लगेगी। वहीं आप नहाते समय पेट पर साबुन या शावर गेल का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें। इन सब चीजों से भी त्वचा काफी ज्यादा रुखी हो जाती है। इसी के साथ मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। ढीलें-ढीलें कपड़े पहने और खुजली होने पर पेट पर ठंडी पट्टी का इस्तेमाल करें। इसी के साथ आप अपनी डाइट में विटामिन सी की चीजों को शामिल करें ऐसा करने से काफी हद तक खुजली से राहत मिल सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version