Thursday, December 12, 2024
Homeख़ास खबरेंPremanand Maharaj: 'पराई स्त्री के प्रति है आकर्षण!' प्रेमानंद महाराज का ये...

Premanand Maharaj: ‘पराई स्त्री के प्रति है आकर्षण!’ प्रेमानंद महाराज का ये खास उपदेश सुन दुर्गति होने से बच सकते हैं

Date:

Related stories

Premanand Maharaj: गर्लफ्रेंड के धोखा देने के बाद ‘बदला’ लेने की है भावना! गुरु प्रेमानंद की बात सुन आंखें खुली की खुली रह जाएंगी

Premanand Maharaj: युवाओं का रोना, परेशान रहना, दूसरों पर झल्लाना, ये सब कुछ एक विशेष परिस्थिति में होता है। जैसे कि युवा के किसी पारिवारिक समस्या, आर्थिक समस्या या निजी (ब्रेकअप) समस्या से जूझने की परिस्थिति।

Premanand Maharaj: पति के भक्ति भाव से ‘शादी’ पर सवाल उठाती है पत्नी! गुरु प्रेमानंद द्वारा दिए सुझाव से होगा निपटारा

Premanand Maharaj: गृहस्थ जीवन और भक्ति भाव को साथ लेकर चलना कितना कठिन है? गृहस्थ और भक्ति भाव में कैसे सामंजस्य स्थापित करें? यदि पति के भक्ति भाव से परेशान होकर पत्नी 'शादी' जैसे पवित्र बंधन पर सवाल खड़ा करती है तो क्या करें?

Premanand Maharaj: ‘कामवासना’ नहीं छोड़ रही पीछा तो क्या करें?’ गुरु प्रेमानंद ने दे दिया ठोस सुझाव; बस करना होगा ये काम

Premanand Maharaj: 'कामवासना' एक ऐसा भाव है जो सजीव वस्तुओं के भीतर पाया जाता है। इसमें प्रमुखत: मनुष्यों के भीतर आने वाले 'वासना' भाव पर चर्चा होती है। कई ऐसे सार्वजनिक मंच हैं जहां लोग खुलकर अपनी बात रखते हैं और समस्या का निदान पाते हैं।

Premanand Maharaj: कन्या होने के बाद पुत्र की चाहत रखने वाले ध्यान से सुनें गुरु प्रेमानंद का ये खास उपदेश; खुल जाएंगी आंखें

Premanand Maharaj: समाज में रहने वाले लोगों के बीच कई तरह की आम धारणाएं होती हैं। इनमें से एक है पुत्र पैदा होने की लालसा। आम धारणा है कि पुत्र वंशज को आगे बढ़ाने का काम करता है। यही वजह है कि पुत्र प्राप्ति के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं।

Premanand Maharaj: Masturbate करना कैसे बन रहा युवाओं के बर्बादी का कारण? गुरु प्रेमानंद का उपदेश सुन हक्का-बक्का रह जाएंगे

Premanand Maharaj: सवाल चाहें जैसा भी गुरु प्रेमानंद (Guru Premanand) का जवाब बेहद तार्किक होता है। प्रेमानंद महाराज के समक्ष लोग व्यक्तिगत से लेकर व्यवसायिक व अन्य कई क्षेत्रों में आ रही परेशानियों से जुड़े सवाल पूछते हैं।

Premanand Maharaj: पुरुष हो या महिला, एक-दूसरे के प्रति आकर्षण होना सामान्य होना है। हालांकि, कुछ एक ऐसी परिस्थितियां होती हैं जब ये आकर्षण मनुष्षों के लिए दुर्गति का कारण बन सकता है। जैसे यदि आप विवाहित हैं और अपनी पत्नी के बजाय आप पराई स्त्री के प्रति आकर्षित हैं। इस स्थिति में आकर्षण होना गलत माना जाता है। गुरु प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) का कहना है कि यदि विवाहित होने के बाद कोई पराई स्त्री के प्रति आकर्षित है तो उसकी दुर्गति निश्चित है। प्रेमानंद महाराज ने ऐसी स्थिति से बचने और इसके संभावित दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है। प्रेमानंद महाराज का कहना है कि लोगों को दूसरी स्त्रियों के प्रति मन में आकर्षण का भाव भूलकर भी नहीं लाना चाहिए।

पत्नी के बजाय पराई स्त्री के प्रति है आकर्षण तो सुनें Premanand Maharaj की ये खास बात!

भजन मार्ग नामक यूट्यूब चैनल से जारी किए गए एक वीडियो में प्रेमानंद महाराज ऐसे लोगों को उपदेश दे रहे हैं जो अपनी पत्नी के बजाय पराई स्त्री के प्रति आकर्षित होते हैं।

यहां देखें वीडियो

वीडियो क्रेडिट- भजन मार्ग (चैनल)

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि “ऐसा नहीं होना चाहिए। खास बात ये है कि ये सब चमड़ी का खेल है। यहां मलाशय, मूत्राशय कुछ खास बात या कहीं सोने के अंग नही लगा है। कहीं हीरा-जवारात के अंग नहीं बने हैं। सब मांस के बने हैं और सब मल-मूत्र के द्वार हैं। बुद्धि मलीन हो चुकी है इसीलिए आकर्षण है। आकर्षण को मिटाने के लिए हमारे शास्त्र ने पानीग्रहण संस्कार, व्याह का विकल्प दिया। ताकि आप सीमित हो कर रहें और एक दिन अपने आप बैराग्य हो जाएं। सच्ची मानों, आप एक पत्नी में आसिप्त हो जाइए। कुछ दिनों बाद, आपको व्यविचार से घृणा होने लगेगी। यदि आप दूसरी-माताओं बहनों की तरफ देखोगे तो कामशक्ति बढ़ती जाएगी और तुम्हें विश्वास होगा कि इसमें सुख है। ये विश्वास आगे ऐसी जगह फसाएगा कि तुम झेल नहीं पाओगे।”

प्रेमानंद महाराज ने बताया पराई स्त्री को कामदृष्टि से देखना क्यों है सर्वनाश का निमंत्रण?

गुरु प्रेमानंद महाराज का कहना है कि “जब आचरण बिगड़ जाता है तो अंदर और बाहर दोनों तरफ से सुधरना संभव नहीं होता। जब किसी पराई स्त्री पर नजर डालोगे, तो उसके संरक्षक (पिता, भाई, पति) की चपेट में आओगे। यदि कोई नहीं है तो काल की चपेट में आओगे। व्यविचारी को कभी भी सुख-शांति नहीं मिलती। अगर व्याह हुआ है तो अपनी पत्नी के साथ ही भगवत भाव के साथ रहो। उसे प्रभु का रूप मानों। लेकिन यदि उदंडता बनी रही तो दुर्गति पक्की है। इसीलिए नेत्र चराना बंद करो।”

महिलाओं को दैविय शक्त बताते हुए प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) कहते हैं कि “ये (महिला) दैवीय शक्ति हैं। जितना बुरा इनके बारे में देख कर सोचोगे तुम्हारी सुकृति नष्ट हो जाएगी और आगे तुम्हें दु:ख मिलेगा। इसीलिए बहुत होश में रहो। जरा सी गलती जीवन को नष्ट कर देगी। पराई स्त्री के साथ संभोग करने वालों की बहुत दुर्गति होनी है। ऐसे में ये गलती कदाचित नहीं होनी चाहिए। दूसरी माताओं, बहनों को कामदृष्टि से देखने का मतलब है अपने सर्वनाश का निमंत्रण देना। ऐसे में यदि कभी ऐसा अवसर मिले भी तो हाथ जोड़ कर आगे बढ़ें।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories