Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंPremanand Maharaj: 'गंदी क्रिया' व 'डिप्रेशन' का शिकार बन चुके युवाओं के...

Premanand Maharaj: ‘गंदी क्रिया’ व ‘डिप्रेशन’ का शिकार बन चुके युवाओं के लिए रामबाण है गुरु प्रेमानंद का सुझाव! दूर होगी समस्या

Date:

Related stories

Premanand Maharaj: युवाओं में है शराब की लत तो क्या करें अभिवावक? गुरु प्रेमानंद द्वारा बताए उपाय से झटपट होगा समाधान

Premanand Maharaj: राधा केली कुंज आश्रम में सवालों की बौछार होती रहती है। प्रेमानंद महाराज के आश्रम में पहुंचने वाले अनुयायी अपने हिस्से की कई सवाल उनके समक्ष रखते हैं। कोई निजी जीवन में आ रही परेशानियों का जिक्र करता है तो कोई आर्थिक व अन्य कई तरह की दिक्कतों की बात करता है।

Premanand Maharaj: अधिक से अधिक ‘धन’ कमाने की लालसा रखने वाले हो जाएं सावधान! गुरु प्रेमानंद की बातें आंखें खोल देंगी

Premanand Maharaj: आधुनिकता और धन कमाने की लालसा के बीच प्रेमानंद महाराज का एक खास उपदेश सुर्खियों में है। दरअसल, वर्तमान में लोग अधिक से अधिक धन कमाने की लालसा रखते हैं। कई ऐसे भी लोग होते हैं जो धन कमाने के लिए अधर्माचरण के मार्ग पर चलने से भी नहीं संकोच करते।

Premanand Maharaj: गर्लफ्रेंड के धोखा देने के बाद ‘बदला’ लेने की है भावना! गुरु प्रेमानंद की बात सुन आंखें खुली की खुली रह जाएंगी

Premanand Maharaj: युवाओं का रोना, परेशान रहना, दूसरों पर झल्लाना, ये सब कुछ एक विशेष परिस्थिति में होता है। जैसे कि युवा के किसी पारिवारिक समस्या, आर्थिक समस्या या निजी (ब्रेकअप) समस्या से जूझने की परिस्थिति।

Premanand Maharaj: पति के भक्ति भाव से ‘शादी’ पर सवाल उठाती है पत्नी! गुरु प्रेमानंद द्वारा दिए सुझाव से होगा निपटारा

Premanand Maharaj: गृहस्थ जीवन और भक्ति भाव को साथ लेकर चलना कितना कठिन है? गृहस्थ और भक्ति भाव में कैसे सामंजस्य स्थापित करें? यदि पति के भक्ति भाव से परेशान होकर पत्नी 'शादी' जैसे पवित्र बंधन पर सवाल खड़ा करती है तो क्या करें?

Premanand Maharaj: ‘पराई स्त्री के प्रति है आकर्षण!’ प्रेमानंद महाराज का ये खास उपदेश सुन दुर्गति होने से बच सकते हैं

Premanand Maharaj: पुरुष हो या महिला, एक-दूसरे के प्रति आकर्षण होना सामान्य होना है। हालांकि, कुछ एक ऐसी परिस्थितियां होती हैं जब ये आकर्षण मनुष्षों के लिए दुर्गति का कारण बन सकता है।

Premanand Maharaj: आधुनिकता के इस दौर में युवाओं के समक्ष कई तरह की परेशानिया हैं। सुख-सुविधा का भोग कर रहे युवा भी डिप्रेशन और गंदी क्रिया का शिकार बन सकते हैं। ऐसे युवाओं की तादाद भी अच्छी-खासी है जो तमाम परेशानियों का हल ढूंढ़ने के लिए जद्दो-जहद करते हैं और समाधान के तरीके ढूंढते हैं। प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) को सुनना ऐसे युवाओं के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज ने अपने दरबार में गंदी क्रिया की लत व डिप्रेशन की मार झेल रहे एक युवा की दर्द भरी दास्तां सुनते हुए कुछ सुझाव बताए हैं। प्रेमानंद महाराज द्वारा बताए गए सुझाव युवाओं के लिए रामबाण साबित हो सकते हैं और डिप्रेशन व गंदी क्रिया की लत से जुड़ी उनकी परेशानियों खत्म हो सकती हैं।

‘गंदी क्रिया’ व ‘डिप्रेशन’ का हैं शिकार तो ध्यान से सुनें Premanand Maharaj की बात!

‘मैं बहुत हताश होकर, निराश होकर और हारकर आपकी चरणों में आया हूं। मेरी इतनी बुरी दशा है कि मैं इसका वर्णन नहीं कर सकता। मैं गंदी क्रिया और गंदे दृश्य देखना छोड़ नहीं पा रहा हूं। मेरी जो दुर्गति हो रही है वो मैं ही जानता हूं। डिप्रेशन की दवा 6, 7 वर्ष से चल रही है। आप मुझे बचा लें।’ ऐसा कहना है एक युवक का जो प्रेमानंद महाराज के दरबार में अपनी अर्जी लेकर पहुंचा। प्रेमानंद महाराज ने युवा को बेहद ही तार्किक अंदाज में इस मसले का हल बताया है।

गुरु प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि “सब ठीक हो जाएगा। मेरी बात आराम से सुनो, आज से निश्चिंत हो जाओ। तुम पहले अपने दिमाग से निकाल दो कि मुझे कुछ छोड़ना है। अब आपको पकड़ना है। आप जो रहा है उसकी चिंता मत कीजिए। प्रसन्न रहिए और थोड़ा काम करते रहिए। घर में जो भी काम हो करो और खाली मत रहो। तुम गलत हो ये दिमाग से हटाओ, क्योंकि ये सोच आपको गिराती चली जाएगी। आज हम आपको कह रहे हैं और आपका हाथ पकड़ रहे हैं आप निश्चिंत रहो। आप कभी गलत हो नहीं सकते, आप भगवान के अंश हैं। ये मन गलत हो गया है, इसको भोगने दो। तुम भगवान के अंश को, तुम्हें कभी कोई विकार आ ही नहीं सकता।”

प्रेमानंद महाराज युवक से कहते हैं कि “राधा नाम का जप करो, जहां रहो राधा-राधा जप करो। जो गलती तुम्हारा मन कर रहा है उसे होने दो। एक दिन आएगा जब सभी गलतियां छूट जाएंगी, क्योंकि आपका प्रयास आपको उठाएगा। बिल्कुल निश्चिंत रहो और कोई भी गलती का चिंता मत करो। ऐसा करोगे तो प्रसन्नता तुम्हारी गलती पर चढ़ बैठेगी और कभी गलती नही होगी। ये ध्यान रखो की तुम्हें ब्रह्मचर्य नहीं खंडित करना है।”

‘गंदी क्रिया’ करने वालों के लिए क्या बोले गुरु प्रेमानंद महाराज?

गंदी क्रिया करने वालों के लिए प्रेमानंद महाराज ने बड़ी बात कह दी है। प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि “कभी हस्तक्रिया मत करना। इसका ध्यान रख लो, हस्त क्रिया मत करो और सदैव राधा नाम का जप करो। तुम महीने भर जाप करो और फिर आके मिलना हमसे दोस्त भाव से, निश्चिंत हो जाओ।” प्रेमानंद ने मां गंगा और भगीरथ से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा कि “एक बार मां गंगा, भागीरथ से बोलीं कि जब बहुत से पापी मेरा स्पर्ष करेंगे तो मैं मलीन हो जाउंगी। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा साधना, संदर्चना। जो प्रशांत मन साधु, भगवान के चिंतन में लगे हुए हैं जब चरण रखेंगे तो गंगा निस्पाप हो जाएगी।”

प्रेमानंद महाराज आगे कहते हैं कि “तुम चिंता मत करो, कोई काम करो। हस्तमैथुन जीवन में मत करना। मन को खाली मत रखो। ये बहुत दुष्ट है, मन पापमय होता जाता है। यदि हम भजन करें और भगवान का भजन करें तो सब ठीक हो जाएगा।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories