Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन 2023 की तारीख नजदीक है और ऐसे में आप भी इस खास दिन पर खास ड्रेस पहनने के लिए प्लानिंग कर रही होंगी। यह बात सच है कि भाई बहन के इस त्यौहार को खास बनाने के लिए लड़कियां पहले से तैयारी में जुट जाती है और ऐसे में सबसे पहले वह यही सोचती है कि इस रक्षाबंधन आखिर क्या पहनें। अगर आप भी उसे लिस्ट में हैं जो इस खास दिन पर ड्रेस को लेकर कन्फ्यूज है तो लिए हम आपकी मदद करेंगे। फेस्टिव सीजन का रंग और चढ़ जाता है जब आप इस खास दिन पर एथनिक लुक को कैरी करती हैं। ऐसे में आप बॉलीवुड डीवा से लुक इंस्पिरेशन ले सकती हैं और एथनिक वाइब्स देकर इस खास दिन को और भी स्पेशल बना सकती हैं।
इस स्पेशल दिन पर लहंगे को करें कैरी
अनन्या पांडे के इस लुक को भी आप रक्षाबंधन पर क्रिएट कर सकती हैं। आप इसके लिए लाइट एंब्रॉयडरी लहंगे को चुन सकती हैं। वहीं लुक को और खास बनाने के लिए सिल्वर ज्वेलरी को कैरी करना एक सहज ऑप्शन है। सिल्वर इयररिंग्स और सिंपल मांग टीका में आपकी खूबसूरती देखने लायक होगी।
शनाया कपूर के इस अनारकली सूट को करें ट्राई
फैशन के मामले में शनाया कपूर का कोई जवाब नहीं है। आप भी इस खास दिन पर लाइट एंब्रॉयडरी अनारकली सूट को ट्राई कर सकती हैं। खास बात यह है कि मोजरी और सिंपल ईयररिंग से आप इस लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। अगर आप सिंपल के साथ-साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो यह लुक परफेक्ट है।
आलिया की तरह साड़ी से त्योहार को बनाएं खास
आलिया भट्ट की तरह आप भी रक्षाबंधन पर साड़ी को कैरी कर सकती है। सिंपल साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज में आपकी खूबसूरती देखने लायक होगी। फैमिली फेस्टिवल को एंजॉय करने के लिए आप इस तरह खुद को तैयार कर सकती हैं। सिंपल साड़ी के साथ माथे पर छोटी बिंदी और इयररिंग्स में आप कहर मचा सकती हैं।
सारा अली खान की तरह अपने लुक में करें राज
आप रक्षाबंधन पर सारा अली खान के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। एथनिक को-आर्ड में सारा अली खान की खूबसूरती देखने लायक है और उन्होंने इस लुक को ब्रेसलेट नेट पेस और इयररिंग्स से खास टच दे रही है।
मृणाल ठाकुर का यह लुक भी है रक्षाबंधन के लिए परफेक्ट
मृणाल ठाकुर की तरह रक्षाबंधन पर व्हाइट या क्रीम कलर की शरारा ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप हैवी दुपट्टे को कैरी कर अपने इस लुक को खास बना सकती हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।