Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन भाई-बहन का त्यौहार है। इस दिन बहनें भाईयों के कलाई पर राखी बांधती है। बदले में भाई उन्हें गिफ्ट्स देते हैं। मगर यह जरूरी नहीं की आप हर रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहनों के साथ हो। कई बार ऐसा होता है की किसी वजह से हम अपने भाई-बहन के साथ नहीं रहते है। ऐसे में आप उन्हें रक्षाबंधन के इस खास दिन पर शायरी या कोट भेजकर इस दिन की बधाई दे सकते हैं। आज हम आपको कुछ शायरी और कोट इस आर्टिकल के माध्यम से दिखाने जा रहे हैं। जिसे भेजकर आप अपने भाई और बहन को इस स्पेशल दिन की बधाई दे सकते हैं। तो चालिए देखते है रक्षाबंधन की कुछ बेहद स्पेशल कोट और शायरी।
आज का दिन बहुत ख़ास है
बहन के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है।
बहन का प्यार किसी
दुआ से कम नहीं होता,
वे चाहे दूर भी हो तो
गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से
फीके पड़ जाते है
पर भई-बहन का प्यार
कभी कम नहीं होता।
रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशीयों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई।
लड़ना, झगड़ना और मना लेना
यही है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया है
रक्षाबंधन का त्यौहार।
ओस की बूंदों से भी प्यारी है,
मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाजुक है,
मेरी बहना।
आसमां से उतरी कोई राजकुमारी है
सच कहूं तो मेरी आंखों की राजदुलारी
है मेरी बहना।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।