Monday, December 23, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलRaksha Bandhan 2023: घर पर इस तरह बनाएं डिजाइनर राखी, बिना खर्च...

Raksha Bandhan 2023: घर पर इस तरह बनाएं डिजाइनर राखी, बिना खर्च भाई की कलाई लगेगी सबसे अलग और खास

Date:

Related stories

Raksha Bandhan 2023: भाई और बहन के त्योहार रक्षाबंधन को लेकर एक अलग ही खुमार लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। इस त्यौहार में अब कुछ ही दिन रह गए हैं और ऐसे में बाजार रंग बिरंगी राखियों से सज गया है और राखी को लेकर बाजार में चहल-पहल भी बढ़ गई है। बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए एक से बढ़कर एक राखी खरीदने के लिए आतुर हो रही है। ऐसे में यह भी सच है कि राखियों की कीमत भी आसमान छू रही है। मुंह मांगा दाम मांगा जा रहा है। क्या आपको पता है कि आप घर में बैठकर भी खूबसूरत राखी के डिजाइंस बना सकती हैं वह भी कम समय में। आइए देखते हैं क्या है यह खास टिप्स।

राखी बनाने के लिए चाहिए ये सामान

इस बार राखी का त्योहार 30 और 31 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी और ऐसे में अगर आप अपने भाई की कलाई पर अपने हाथ से बनाई हुई राखी बांधती हैं तो इस राखी का महत्व और भी बढ़ जाता है। ऐसे में घर में राखी बनाने के लिए आपको सिर्फ कैंची, रेशम के धागों का बंडल, स्पंज, बीड्स, मोती, कॉटन, सुई धागा और मखमल के कपड़े चाहिए होंगे। इसके अलावा आप जिस भी चीज से राखी बनाना चाहती हैं आप उसे रख सकती हैं।

इस तरह बनाएं स्पंज की राखी

  • घर पर राखी बनाने के लिए सबसे पहले आप अलग-अलग रंगों के रेशमी धागों को ले आप इसके लिए 7 से 8 रेशमी धागे लगभग 20 से 30 इंच की लंबाई में काट ले।
  • आप मन मुताबिक रेशमी धागों का प्रयोग कर सकती हैं चाहे तो आप गोल्डन या रंग बिरंगे धागे भी ले सकती हैं।
  • अब धागे के गुच्चो को आधे पर मोड़ ले और एक चौथाई भाग पर गांठ लगा दे।
  • उसे गांठ वाली जगह पर आप चाहे तो स्पंज की एक पतली परत लगाकर उसे पर अपने मन मुताबिक मोतियों या सितारे लगा सकती हैं।
  • अब मोतियों या सितारों को चिपका दें और तैयार है आपकी राखी।
  • जहां एक सिरे पर ये सितारे चिपके हैं वहीं दूसरे सिरे से आप चाहे तो भाई को राखी बांध सकती हैं।

मोतियों से तैयार करें राखी

  • आप 7 से 8 रेशम के धागे काट कर रख ले।
  • इन धागों को एक साथ करने के बाद आप इसमें रंग-बिरंगी मूर्तियां पिरो सकती हैं।
  • जब राखी की आधी लंबाई तक आप मोतियां पिरो लेती हैं तो बचे धागों को एक दूसरे के साथ चोटी बना दें।
  • अंत में दोनों सिरे पर गांठ लगा दें ताकि मोतियां बाहर न निकले।
  • तैयार है आपका मोतियों वाला खूबसूरत राखी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories