Home ख़ास खबरें Raksha Bandhan 2024: राखी बांधने से पहले हर कन्फ्यूजन करें दूर, शुभ...

Raksha Bandhan 2024: राखी बांधने से पहले हर कन्फ्यूजन करें दूर, शुभ मुहूर्त में त्यौहार मनाकर भाई संग रिश्ते को बनाएं मजबूत

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के लिए काफी मायने रखता है। ऐसे में इस पवित्र बंधन के लिए शुभ योग पर ही बांधे राखी। आइए जानते हैं।

0
Raksha Bandhan 2024
Raksha Bandhan 2024

Raksha Bandhan 2024: भाई और बहन का त्यौहार रक्षाबंधन आज यानी 19 अगस्त को मनाया जा रहा है। बहन अपने भाई को राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती है। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन त्यौहार भाई बहन के लिए काफी मायने रखता है। कहा जा रहा है कि 90 साल बाद बेहद शुभ संयोग का निर्माण हुआ है। ऐसे में शुभ मुहूर्त में राखी बांधने से आप अपने भाई के साथ रिश्ते को मजबूत बना सकती हैं। बता दें कि रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा। ऐसे में जानिए शुभ मुहूर्त राखी के लिए।

राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त

शुभ मुहूर्त की बात करें तो विजय मुहूर्त 2:35 से लेकर 3:27 तक है। ऐसे में आप इस मुहूर्त में राखी बांध सकते हैं। वहीं दूसरा मुहूर्त गोधूली मुहूर्त है जो शाम 6:56 से लेकर 7:18 तक है। इस मुहूर्त में राखी बांधना बेहद शुभ माना जाता है। वहीं सायाह्न संध्या मुहूर्त शाम 6:56 से लेकर रात 8:02 तक है। वहीं, अमृत काल रात 8:24 से लेकर रात 9:50 तक रहेगा। शुभ मुहूर्त की बात करें तो आप अपने भाई को राखी 1:46 से लेकर शाम के 4:30 तक बांध सकते हैं इसके अलावा दूसरा मुहूर्त 6:56 से लेकर 9:07 तक है।

इन अशुभ मुहूर्त से बचें

बता दें कि 19 अगस्त की रात 2:21 पर भद्रा की शुरुआत है तो सुबह 09:51 मिनट से 10:53 मिनट तक पर भद्रा पुंछ रहेगा। वहीं सुबह 10:53 से लेकर दोपहर 12:37 मिनट तक भद्रा मुख रहेगा और भद्रा का समापन दोपहर 1 बजकर 30 पर है। इस समय भूलकर भी भाई को राखी ना बांधें।

इस तरह बांधे रखी

अपने सामने भाई को बिठाकर सबसे पहले उनकी कलाई पर राखी बांधे और उनका तिलक करें। उन्हें अक्षत लगाएं। अब आप अपने भाई की आरती उतारे और फिर मिठाई खिलाकर उनके लिए प्रार्थना करें।

शुभ मंत्र पढ़ें

ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version