Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन के त्योहार में अब केवल 2 ही दिन रह गए हैं। ऐसे में आपने इस खास मौक़े की तैयारी तो कर ही ली होगी। आपने सोच लिया होगा कि इस खास मौक़े पर आप कैसे कपड़े पहनेंगी, कौनसी ज्वेलरी पेयर करेंगी यहां तक की किस तरह का मेकअप लुक रखेंगी। मगर ध्यान दें कि किसी भी तरह के मेकअप को अपने चेहरे पर लगाने से पहले आपको अपनी स्किन को उस मेकअप के लिए तैयार करना होगा। इसके लिए हम आज आपको कुछ स्किनकेयर टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप एकदम क्लियर और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।
Rakshabandhan 2023 पर मेकअप से पहले अपनाएं ये टिप्स
सही तरीक़े से करें चेहरे की सफाई
मेकअप से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ़ करना बेहद ज़रूरी होता है। ये स्टेप स्किनकेयर रूटीन का पहला स्टेप भी होता है। आप अपने चेहरे से गंदगी को साफ़ करने के लिए एक अच्छा क्लेंज़र इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका चेहरा साफ़ तो होगा ही साथ ही उसमें छिपी गंदगी भी दूर हो जाएगी जिससे आपको एक नैचुरल ग्लो मिलेगा।
स्क्रबिंग से करें डीप क्लीनिंग
चेहरे को एक अच्छे स्क्रब की मदद से साफ़ करना स्किनकेयर रूटीन का दूसरा स्टेप है। स्क्रबिंग आपके चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाकर आपके चेहरे के रंग को निखारता है। मगर ध्यान रहे की चेहरे की त्वचा काफ़ी हलकी होती है इसीलिए इसे ज़्यादा देर तक स्क्रब न करें। इससे त्वचा को नुक़सान पहुंचता है। इसके अलावा ज़्यादा दानेदार स्क्रब भी चेहरे पर न लगाएं इससे त्वचा के छिलने का डर रहता है। चेहरे पर हमेशा दरदरा या कहें सॉफ़्ट दानों वाला स्क्रब ही इस्तेमाल करें।
सीरम से करें हाइड्रेट
आजकल सीरम को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करने की डिमांड काफ़ी बढ़ गई है। अपने चेहरे को हाइड्रेटेड रखने के लिए सीरम एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। इन दिनों बाज़ार में अलग-अलग तरह के सीरम उपलब्ध है। इनमें विटामिन-सी, हायलुरोनिक एसिड, टी-ट्री ऑयल जैसे कई सीरम मौजूद हैं जो चेहरे में पानी की कमी को पूरा करते हैं और उसे हाइड्रेटेड रखते हैं।
माइश्चराइज़र का ज़रूर करें इस्तेमाल
अब जब आपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ़ कर लिया है तो अब आप इसपर एक अच्छा माइश्चराइज़र लगाएं। यह आपकी त्वचा में मॉइश्चर बनाए रखता है। इसके साथ ही इससे त्वचा कोमल और स्वस्थ बनी रहती है।
यूवी किरणों से सुरक्षा देगी सनस्क्रीन
आपने कई बार ऐसा सुना होगा की सनस्क्रीन त्वचा को धूप कि यूवी किरणों से बचाने के लिए रोज़ाना लगानी चाहिए। मगर सनस्क्रीन केवल धूप की यूवी किरणों से ही नहीं बचाती बल्कि हमारे आसपास के डिवाइस की यूवी किरणों से भी बचाती है। इसके साथ ही अपनी त्वचा को एंटी-एजिंग से बचाने के लिए भी सनस्क्रीन बहुत ज़्यादा ज़रूरी होती है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।