Thursday, December 19, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलRelationship Tips: क्या रिश्ते में क्वालिटी टाइम की वजह से होती है...

Relationship Tips: क्या रिश्ते में क्वालिटी टाइम की वजह से होती है परेशानी? ‘777 रूल’ को करें फॉलो

Date:

Related stories

Relationship Tips: दो लोगों के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि आप न सिर्फ एक दूसरे का सम्मान करें। उन्हें समझे बल्कि एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। रिश्ते तभी मजबूत बन पाते हैं जब आप एक दूसरे के साथ समय बिताएंगे। समय की कमी और एक दूसरे के साथ कम्युनिकेश गेप आपके रिश्ते को हिलाने के लिए काफी है। ऐसे में जरूरी है कि 777 रूल फॉलो कर सकते हैं। यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है और अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए यह जरूरी है कि आप इस नियम को फॉलो करें।

आखिर क्या होता है ‘777 रूल’

जहां तक 777 रूल की बात करें तो यह पार्टनर के बीच मजबूती और रिश्ते को संजोकर रखने के लिए बेहद मददगार टिप्स साबित हो सकता है। इसके लिए पार्टनर को हर 7 दिन में एक डेट पर जाना जरूरी है। इसके साथ ही हर 7 हफ्ते में नाइट आउटिंग जरूरी तो 7 महीने में एक रोमांटिक वेकेशन पर आप जा सकते हैं। यह आपके रिश्ते को मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए मददगार साबित हो सकता है। इससे आप दोनों के बीच प्यार बरकरार रहेगा।

कैसे है यह फायदेमंद

यह सच है कि आजकल के समय में रिलेशनशिप में समय की कमी और क्वालिटी टाइम एक साथ ना बिताने की वजह से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नियमित डेट पर जाने और एक दूसरे के साथ समय बिताने से आपकी अंडरस्टैंडिंग के साथ-साथ कई और परेशानियां भी खत्म होती है। इससे आप अपने पार्टनर के साथ न सिर्फ समय बिताएंगे बल्कि आपको रोमांस करने का भी मौका मिलेगा। इससे आपकी बोरिंग जिंदगी में कुछ अलग होगा और आप चीजों को एक्सप्लोर कर पाएंगे। यह आप दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है। पार्टनर के साथ समझदारी के लिए आप इस रूल को ट्राई कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories