Monday, December 23, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलSkin Care: मर्द अपनी त्वचा की देखभाल करते वक्त भूलकर भी न...

Skin Care: मर्द अपनी त्वचा की देखभाल करते वक्त भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, समय से पहले दिखेंग बूढ़े

Date:

Related stories

Skin Care: ऐसा कहा जाता है कि, पुरुष अपनी स्क्रीन का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते हैं। यहां तक की पुरुषों को नॉर्मल स्किन केयर रूटीन के बारे में भी नहीं पता होता है, जो की लगभग हर किसी को करना चाहिए। स्किन केयर ना करने से पुरुषों की त्वचा खराब होती है और बहुत अधिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। मर्दो के लिए भी तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स और मेकमअप प्रोडक्ट्स भी मार्केट में भरे पड़े हैं। बहुत से पुरुषों के उनकी स्किन टाइप का अंदाजा भी नहीं होता है। इसी वजह से वह गलत प्रोडक्ट नीचे पर लगा लेते हैं और उन्हें प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है‌। खासकर ऑइली स्किन वालो को ऐसी समस्या होती ही है। ऐसे में पुरुषों को अपनी स्किन को लेकर ये गलतियां बिल्कुल ही नहीं करनी चाहिए।

मॉइश्चराइजर की जरूरत पुरषों को भी

पुरुषों को लगता है कि, मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत केवल महिलाओं को होती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। मॉइश्चराइजर और रिंकल क्रीम पुरुष और महिला दोनों के लिए जरूरी है। दोनों की स्किन में एज रिलेटेड समस्या हो सकती है। चेहरे पर लाइनिंग और रिंकल को हटाने में रेटीनॉल, मलबरी, विटामिन सी, हाइल्यूरोनिक एसिड और नियासिनामाइन वाले प्रोडक्ट काफी फायदेमंद है।

स्किन के टाइप को लेकर गलतियां

अधिकांश मर्दों को लगता है कि, उनकी स्किन महिलाओं की तुलना में ज्यादा ऑयली है। इसलिए उसे ज्यादा लोशन या क्रीम की जरूरत नहीं होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह बिल्कुल गलत हैं। पुरुषों के चेहरे की स्किन को भी नमी की जरूरत होती है। इसलिए अगर क्रीम नहीं लगाएंगे तो चेहरा ड्राई हो सकता है। ऐसे में स्किन समय से पहले मुरझाने लगेगा। इसलिए जरूरी है कि ,अपनी स्किन को लंबे समय तक जवान बनाए रखने के लिए स्किन को ड्राई होने से बचाएं।

Also Read: कातिलाना लुक से Google Pixel 7a ने उड़ा दिया गर्दा, फीचर्स देखते ही यूजर्स को हो रही मोहब्बत

रेजर बंप से बचें

शेव करने के बाद बहुत से लोगों के चेहरे पर बंप निकल आते हैं। ऐसा होने के अनेकों कारण हो सकते हैं, लेकिन मर्दों का सोचना है कि अगर रेजर सही हो तो बंप नहीं निकलेंगे। बंप न निकलें, इसके लिए क्या जरूरी है कि आप दाढ़ी को सॉफ्ट बनाए रखें। अगर चेहरे को पहले अच्छी तरह से गुनगुने पानी से साफ करें उसे भिंगोएं और मॉइश्चराइजर या मिल्क क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद शेव करें तो शेव के बाद बंप नहीं दिखेंगे।

शेव के बाद आफ्टरशेव जरूरी

शेव करने के बाद ज्यादातर पुरुष आफ्टरशेव लगाते हैं। लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि आफ्टरशेव में अल्कोहल रहता है, जो कट के आसपास जखम को खत्म करने में मदद कर सकता है लेकिन अल्कोहल स्किन को ड्राई कर देता है जिससे स्किन इरीटेट होने लगती है। यही कारण है कि लाइट मॉइश्चराइजर का यूज करना चाहिए।

Also Read: इन धाकड़ फीचर्स के दम पर शहंशाह बनी Maruti Suzuki Swift कार, खरीदने का प्लान है तो जरूर दें ध्यान

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories