Home लाइफ़स्टाइल कड़कड़ाती ठंड में खाएं Sooji Veg Tikka, घर पर झटपट बनाएं यह...

कड़कड़ाती ठंड में खाएं Sooji Veg Tikka, घर पर झटपट बनाएं यह आसान रेसिपी

0

Sooji Veg Tikka Recipe: कड़कड़ाती ठंड में नाश्ते में कुछ चटपटा खाने को मिल जाए तो अलग ही मजा होता है। क्या आपको पता है कि रवा से भी आप एक डिश बना सकते हैं जो टेस्ट में काफी लजीज है। रवा से हर घर में मीठे में हलवा बनाया जाता है लेकिन इसके अलावा आप कुछ और भी ट्राई कर सकते हैं। टिक्के खाने सबको पसंद होते हैं और शायद आप खाए भी होंगे लेकिन क्या आप कभी सूजी के वेज टिक्के खाए हैं। अगर नहीं तो आप इस रेसिपी को जरूर ट्राई करिए जो खाने में काफी लजीज है और आप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं।

सूजी के वेज टिक्के के लिए चाहिए ये सामग्री

सामग्री मात्रा
रवा1/2 कप
बेसन1/4 कप
पानी1/2 कप
दही1/2 कप
गाजर1
शिमला मिर्च1
कटी हुई प्याज1
मसाले (जीरा, हींग, काली मिर्च, हल्दी पाउडर)आवश्यकतानुसार
नमकस्वादानुसार
रिफाइंड तेलआवश्यकतानुसार

ये भी पढ़ें: WINTER FASHION TIPS: सर्दियों में इन CAPS को पहनकर अपनी खूबसरती में लगाएं चार चांद, सर्द हवाएं भी नहीं करेंगी परेशान

सूजी के वेज टिक्के बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक कड़ाही में पानी रखकर उबाल लें और इसमें रवा डालकर इसे अच्छे से पकाते रहे।
  • लगभग 10 मिनट तक पकाने के बाद इसमें नमक, जीरा और लाल मिर्च डाल दें। अब 2 मिनट तक पकाने के बाद इसमें कटी हुई प्याज और टमाटर डाल दें।
  • इस रेसिपी में अब शिमला मिर्च, हरी मिर्च और पाव भाजी मसाला डालें और इसे अच्छी तरह मिलाते हुए पकाएं।
  • अब इसे एक प्लेट में डालकर फैला लें और ठंडा होने दें और मनमुताबिक पीस में काट लें।
  • एक बार फिर गैस ऑन करें और एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें।
  • आप इसमें कटे हुए पीस को डालकर सुनहरा होने तक फ्राई कर लें।
  • अब सूजी के वेज टिक्के बनकर तैयार हैं।

ये भी पढ़ें: SHARAD YADAV के निधन पर PM MODI तथा NITISH KUMAR ने जताया दुःख, उतार-चढ़ाव भरी रही राजनैतिक यात्रा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version