Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यभारत में रहकर अब कार से ही कर सकेंगे थाईलैंड का सफर,...

भारत में रहकर अब कार से ही कर सकेंगे थाईलैंड का सफर, जानें Kolkata-Bangkok Highway की खासियतें

Date:

Related stories

Exit Poll से विपरित क्या Jharkhand, Maharashtra में बड़ा उलफेर करेगी Congress? BJP को चारों खाने चित करने के लिए उठाया ये कदम

Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का भविष्य अभी मतपेटिका में कैद है। ये मतपेटिका आगामी कल यानी 23 नवंबर को खुलेगी।

Kolkata-Bangkok Highway: भारत में ज्यादातर लोगों को रोड ट्रिप पर जाना पसंद है। ऐसे में अगर आप भी रोड ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, आप अब सड़क के रास्ते इंटरनेशनल ट्रिप कर पाएंगे। दरअसल भारत से थाईलैंड के बीच एक हाईवे तैयार किया जा रहा है जिसकी मदद से आप अपनी कार से थाईलैंड का ट्रिप आराम से कर पाएंगे। भारत, म्यांमार और थाईलैंड द्वारा मिलकर बनाए जा रहे कोलकाता बैंकाक हाईवे से आसानी से भारत से थाईलैंड की ट्रिप कर पाएंगे।

कोलकाता बैंकाक हाईवे का 70 प्रतिशत काम हुआ पूरा

इसी कड़ी में आपको बता दें कि, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि, भारत के पड़ोसी देश म्यांमार से होकर गुजरने वाली इन 3 देशों की महत्वकांक्षी ‘भारत-म्यांमार-थाईलैंड राजमार्ग परियोजना’ का 2 तिहाई से अधिक काम पूरा किया जा चुका है। भारत से थाईलैंड के बीच बनाए जाने वाले इस कॉरिडोर की लंबाई लगभग 1360 किलोमीटर है। वहीं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने बताया कि, इस परियोजना का लगभग 70% काम पूरा किया जा चुका है। इसी के साथ ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि, इस त्रिपक्षीय सड़क परियोजना का काम 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा

Also Read: केंद्र सरकार ने LPG Cylinder के इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी में किया बंपर इजाफा, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

कुछ इस तरह होगा त्रिपक्षीय राजमार्ग का रास्ता

भारत से थाईलैंड के बीच बनाए जाने वाले इस राजमार्ग की बात की जाए तो इसकी लंबाई कुल 1360 किलोमीटर है। वहीं इसका सबसे ज्यादा हिस्सा भारत में ही है और सबसे कम थाईलैंड में। कोलकाता से थाईलैंड तक के इस राजमार्ग का लगभग ज्यादातर काम पूरा किया जा चुका है लेकिन म्यंमार में इसका काम अभी बाकी है। इसका कारण वहां की बिगड़ी कानून व्यवस्था और वित्तीय संकट है। ये हाइवे कोलकाता से शुरू होकर उत्तर में सिलीगुड़ी जाता है। कूचबिहार होते हुए बंगाल से श्रीरामपुर सीमा के माध्यम से असम में प्रवेश करेगा। इसके बाद दीमापुर से नागालैंड में। इसके बाद ये राजमार्ग मणिपुर के इंफाल के पास मोरेह नामक जगह म्यांमार में प्रवेश करेगा। इसके बाद म्‍यांमार के मांडले, नैप्यीडॉ, बागो, यंगून और म्यावाडी शहरों से होते हुए मॅई सॉट के माध्यम से थाईलैंड में प्रवेश करेगा।

Also Read: Atiq Ashraf Murder Case की सुनवाई टली, अब 14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुना जाएगा मामला, बहन आयशा ने दायर की थी याचिका

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories