Wednesday, October 23, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलStuffed Oats Chilla Recipe: फिटनेस फ्रीक के लिए बेस्ट है ये स्पेशल...

Stuffed Oats Chilla Recipe: फिटनेस फ्रीक के लिए बेस्ट है ये स्पेशल चीला, झटपट घर पर बनाएं यह हेल्दी ब्रेकफास्ट

Date:

Related stories

Priyanka Gandhi: पूर्व PM Indira, Sonia और Rahul Gandhi के बाद Congress महासचिव ने किया दक्षिण का रूख, जानें कारण

Priyanka Gandhi: देश की सियासत में एक और बड़ा घटनाक्रम देखने को मिल रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव (Wayanad Bypoll) के लिए पर्चा दाखिल कर दिया है।

Stuffed Oats Chilla Recipe: अगर आप फिटनेस फ्रीक हैं तो आपको खाने के लिए काफी सोचना पड़ता है। बॉडी को फिट और मेंटेन रखने के लिए कभी-कभी कुछ ऐसा खाना पड़ता है जो टेस्टलेस होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा है और फिटनेस की वजह से कुछ नहीं खा पा रहे हैं और आपको मन मसोस कर रहना पद रहा है तो हम आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं। क्यों ना एक बार स्टफ्ड ओट्स चीला ट्राई करें। यह रेसिपी काफी मजेदार, स्वाद से भरपूर और हेल्दी है। खास बात यह है कि आप इसे आसानी से घर में भी बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप घर में बना सकते हैं यह रेसिपी।

स्टफ्ड ओट्स चीला बनाने के लिए चाहिए ये सामग्री

सामग्री मात्रा
ओट्स पाउडर1 कप
तेल1 टी स्पून
बेसन2 टी स्पून
हल्दी पाउडर1/2 टी स्पून
हींग1/2 टी स्पून
हरा धनिया और हरी मिर्चआवश्यकतानुसार
तेल3 टी स्पून
पानीआवश्यकतानुसार
नमकस्वादानुसार

स्टफिंग के लिए चाहिए ये सामग्री

बॉईल मटर1/2 कप
बॉईल आलू1/2
तेल1/2 टेबल
प्याज-टमाटर1 टेबल स्पून
मसालाआवश्यकतानुसार
तेलआवश्यकतानुसार

ये भी पढ़ें: सुबह पेट ठीक से साफ न होने की समस्या को झटपट दूर करेंगे ये योग आसन, Constipation से मिलेगा छुटकारा

स्टफ्ड ओट्स चीला बनाने की विधि

  • स्टफ्ड ओट्स चीला बनाने के लिए सबसे पहले इसकी स्टफिंग बनानी होगी।
  • एक बर्तन में तेल गरम कर लें और इसमें हल्दी पाउडर, गरम मसाला, हींग, प्याज़, टमाटर डालकर पहले भूनें।
  • करीब आधे मिनट बाद इसमें आप मटर, आलू, नमक और मिर्च पाउडर डालकर इसे पकाएं।
  • एक दूसरे बर्तन में बेसन, हरी मिर्च, हींग, धनिया, हल्दी पाउडर, ओट्स पाउडर, तेल, पानी और नमक डालें और इसे फेंट कर मिश्रण बना लें।
  • अब कढ़ाई में तेल गरम कर लें।
  • गरम तेल में चीले के मिश्रण को गोल आकार में रखें।
  • अब इसे दोनों तरफ अच्छे से सेंक लें।
  • करीब 2 मिनट बाद इसके ऊपर आप स्टफिंग डालकर फोल्ड कर दें।
  • तैयार है स्टफ्ड ओट्स चीला और आप इसे गर्मागर्म सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: इस Valentine Day को बनाएं खास और अपने पार्टनर को दें ये शानदार तोहफे, जीत लेंगे दिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories