Monday, December 23, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलSummer Beauty Tips: झुलसाने वाली गर्मी में लड़कियां अपने हैंड बैग में...

Summer Beauty Tips: झुलसाने वाली गर्मी में लड़कियां अपने हैंड बैग में जरूर कैरी करें ये चीजें, होगा बड़ा फायदा

Date:

Related stories

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में पहुंचेंगे 40 से 50 करोड़ श्रद्धालू! टेंट सिटी, सौन्दर्यीकरण को लेकर कितनी तैयार है योगी सरकार?

Maha Kumbh 2025: सड़कों की मरम्मत, गंगा घाटों का सौन्दर्यीकरण और भव्य टेंट सिटी का निर्माण। ये सब हो रहा है अध्यात्म और तप की भूमि कही जाने वाली प्रयागराज में। प्रयागराज (Prayagraj) में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियों जोरों पर है।

Summer Beauty Tips: दिन-प्रतिदिन गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में लोग गर्मियों के सीजन की तैयारियों में लगे हुए हैं कुछ सर्दी के कपड़े रखकर गर्मी के कपड़े निकाल रहे हैं तो कुछ घरों में एसी कूलर लगाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में गर्मियों के सीजन में हमें हमारी त्वचा का भी खास ध्यान रखना चाहिए। इस झुलसने वाली गर्मी में लड़कियों के पर्स में ये चीजें जरूर होनी चाहिए।

बेबी पाउडर

इस कड़ी में पहला नाम बेबी पाउडर का आता है। अक्सर गर्मियों के सीजन में हमें बहुत पसीना आता है जिसके कारण हमारा सारा मेकअप खराब हो जाता है ऐसे में आप समय-समय पर बेबी पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेबी पाउडर के उपयोग से आपको खुशबू के साथ एक क्लासिक फिनिश भी मिलती है जिन लोगों को ज्यादा पसीना आता है वो थोड़े थोड़े समय पर टच अप कर सकती हैं।

फेस मिस्ट

इस कड़ी में दूसरा नाम फेस मिस्ट का है। गर्मियों में चिलचिलाती धूप से थका हुआ और चिपचिपा महसूस करते हैं। ऐसे में आप समय-समय पर अपनी गर्दन चेहरे और हथेलियों पर फेस मिस्ट स्प्रे कर सकती हैं। फेस मिस्ट के इस्तेमाल से आप फ्रेश फील करेंगी।

सनस्क्रीन

हर लड़की के बैग में गर्मियों के सीजन में सनस्क्रीन होना बहुत जरूरी है। सूरज की हानिकारक किरणों से हमारी स्किन पर काफी इफेक्ट पड़ता है। ऐसे में आप जब भी बाहर जाए तो हर चार-पांच घंटे बाद सनस्क्रीन को जरूर लगाएं।

छोटा सा डिब्बा

घर में निकलने से पहले आप अपने बैग में एक छोटा सा डिब्बा जरूर रखें। इस डिब्बे में आप अपनी ज्वेलरी के साथ मेकअप रिमूवर और कई अन्य चीजें भी रख सकती हैं। इस डिब्बे की सहायता से आपको बैग में इन चीजों को अलग-अलग जगह नहीं ढूंढना पड़ेगा और इससे उन चीजों के खोने की संभावना भी कम हो जाएगी।

Also Read: 8 लाख से कम कीमत वाली इन कारों में मिलते हैं Automatic Climate Control के साथ ये मॉर्डन फीचर्स,

क्रीम लिपस्टिक

गर्मियों के सीजन में ज्यादा पसीना आता है जिसकी वजह से हमारा मेकअप भी खराब हो जाता है। ऐसे में आप क्रीम लिपस्टिक को अपने बैग में जरूर रखें। मेट लिपस्टिक आपके होठों को सूखा बना देती है लेकिन क्रीम लिपस्टिक आपकी होठों को हाईटेक रखने में मदद करेगी।

टिंटेड लिप बाम

लिप बाम हमारे डेली स्किन केयर रूटीन का एक अहम हिस्सा है। ऐसे में जब भी आप ट्रेवल करें या कहीं बाहर जाए तो अपने बैग में एक टिंटेड लिप बाम जरूर रखें। हमेशा लिपस्टिक लगाना संभव नहीं है जिसके कारण आप समय-समय पर लिप बाम का इस्तेमाल करके अपने होठों को खूबसूरत बना सकती हैं।

Also Read: Maruti की सबसे धाकड़ माइलेज देने वाली Suzuki Celerio को मात्र 1 लाख रूपए में अपना बनाने का छप्परफाड़ मौक, जल्दी करें

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories