Tuesday, November 5, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलSummer Caps: गर्मियों की चिलचिलाती धुप में इन स्टाइलिश हैट्स का करें...

Summer Caps: गर्मियों की चिलचिलाती धुप में इन स्टाइलिश हैट्स का करें कैरी, प्रोटेक्शन के साथ मिलेगा कूल लुक

Date:

Related stories

Summer Caps: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में गर्मी से बचने के लिए लोग कभी कपड़ा मुंह में बांध लेते हैं तो कभी रुमाल बांध लेते हैं। जिससे उनको कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। वही कपड़े में ज्यादा देर तक बंद है रहने की वजह से हमारा स्किन खराब होने लगता है। इस समस्या का सबसे अच्छा समाधान है कि आप कपड़े की बजाए हैट्स या कैप आप का इस्तेमाल करें। हैट्स या कैप आपको कड़ी धूप से तो बचाता ही है। साथ ही आपकी स्किन में ठंडक बनाए रखता है। तो आइए हम आपको इस गर्मी में इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश हैट्स के बारे में बताते हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप खतरनाक यूवी रेज से बचेंगे और साथ ही कूल और स्टाइलिश भी दिखेंगे।

बीच हैट्स

अगर इस गर्मी में आप किसी समुद्री इलाके या बीच पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप बीच हैट्स खरीदना बिल्कुल भी ना भूले। यह हैट देखने में काफी स्टाइलिश होता है। बीच पर मस्ती करना हो या रिजॉर्ट में रेस्ट करना हो आप हर जगह इस हैट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको बेहद कूल और स्टाइलिश लुक देगा।

बकेट हैट्स

सर्दियों के खत्म होते हैं मंकी कैप का ट्रेंड खत्म हो जाता है। इसके बाद बकेट हैट्स पहनना शुरू हो जाता है। बकेतहेड देखने में काफी कूल होते हैं और यह सर को पूरी तरह से धूप से प्रोटेक्टेड रखते हैं। इस हैट में सामने का निकला हुआ हिस्सा आपके फोरहेड को भी धूप से बचाता है। साथ ही इसे पहन कर आप बेहद कूल और स्टाइलिश दिखेंगे।

Also Read: लो जी सबकी हवा टाइट करने आ रही Tata Nano Electric Car, कम कीमत में देगी महंगा वाला मजा

पनामा हैट्स

पनामा हैट्स देखने में बेहद कूल और स्टाइलिश होते हैं। यह हैट्स बहुत पॉपुलर होते हैं इसके पीछे का का कारण यह है कि से दिन और रात दोनों में पहना जाता है। यह एकमात्र ऐसा ऐप है जिसे दिन और रात दोनों समय पर इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही यह पहनने में बेहद कंफर्टेबल और दिखने में बेहद स्टाइलिश होता है।

बेसबॉल कैप

यह एक ऐसा कैप है जिसे आप किसी भी ड्रेस के साथ मैच कर सकते हैं। आप इसे टी शर्ट या शर्ट सबके साथ पहन सकते हैं। इस कैप को गर्मियों में डेली वियर किया जाता है। इसके साथ यह देखने में भी काफी स्टाइलिश और गुड लुकिंग होता है।

बूनी कैप

यह कैप कॉटन मैटेरियल का बना होता है यही कारण है इसकी इसे आप लंबे समय तक पहन कर रख सकते हैं। इसका किनारा चौड़ा होता है और यह चेहरे को अच्छे से कवर करता है। इसका इस्तेमाल गर्मियों के समय में आप पूरे दिन कर सकते हैं। यह दिखने में भी बहुत अच्छा लगता है।

Also Read: President Draupadi Murmu ने सुखोई-30 से भरी एतिहासिक उड़ान, जानिए इससे पहले किन राष्ट्रपतियों ने उड़ाया फाइटर जेट

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories