Friday, November 22, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलSummer Makeup Tips: आईमेकअप करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां,...

Summer Makeup Tips: आईमेकअप करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, सुंदर दिखने के चक्कर में उड़ जाएगा मजाक

Date:

Related stories

पति-पत्नि को इन दिनों में नहीं बनाने चाहिए यौन संबंध, जानें क्या है शास्त्रीय नियम?

When to Avoid Sex: पुरुष और महिला, ब्रह्माण्ड के वो दो प्रमुख जीवित तत्व हैं जिनके कारण सृष्टि में मानव जीवन को आगे निरंतर रफ्तार मिलती है। पुरुष और महिला विपरीत लिंग के कारण स्वभाविक रूप से एक-दूसरे की ओर आकर्षित होते हैं और विवाह के उपरांत यौन संबंध भी बनाते हैं।

Father’s Day पर इन उपहारों के साथ अपने पिता के दिन को बनाएं खास, जानें क्यों महत्वपूर्ण है ये दिवस?

Father's Day 2024: "ईश्वर ने नवाजा है मुझे जिस कीमती तोहफे से, वह अनमोल तोहफा कोई और नहीं बल्कि सबसे प्यारे मेरे पापा हैं, जिनकी तरह दुनिया भर में कोई और नहीं।" इस तरह के ढ़ेर सारे कोट्स सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलेंगे और इसकी वजह है देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मनाया जाने वाला खास दिन "फादर्स डे" जो कि दुनिया के ज्यादातर देशों में जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।

Amazon Sale: Royal Enfield की इस खास Mens Jacket पर मिल रही भारी छूट, पहाड़ों का मजा हो जाएगा दोगुना

Amazon Sale: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बुलेट या अन्य गाड़ियों को रखने वालों के शौक के क्या ही कहने? उनके पास गाड़ी के साथ-साथ उसके लिए पूरी ड्रेस किट भी उपलब्ध होती है। अगर आपके पास भी रॉयल एनफील्ड की बुलेट या अन्य गाड़ियां उपलब्ध हैं और आप भी ड्रेस किट जैसे की जैकेट (Jacket) और ट्रैक सूट लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है।

Summer Eye Makeup Tips: गर्मियों में मेकअप को परफेक्ट बनाने के लिए जरुरी है कि आप कुछ टिप्स को ध्यान में रखें। आप मेकअप को खास बनाने के लिए आई मेकअप का खास ख्याल रखती हैं। हालांकि, गर्मियों में आई मेकअप खराब ना हो इसके लिए हम भरसक कोशिश करते हैं। अगर आप इस गर्मी अपनी आंखों की खूबसूरती बनाए रखना चाहती हैं तो कुछ टिप्स को ध्यान में रखना जरुरी है। आप आंखों को खूबसूरती देने के लिए खास टिप्स को फॉलो करें। गर्मियों में आईलाइनर का इस्तेमाल करने से महिलाएं डरती है क्योंकि यह सच है कि यह फैल जाने से हमारा लुक खराब हो सकता है।

प्राइमर का करें इस तरह इस्तेमाल

आप आंखों की खूबसूरती के लिए प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं। प्राइमर खास तौर पर चेहरे के बेस को बनाने के लिए यूज किया जाता है। ऐसे में आप आंखों के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे आईलाइनर नहीं फैलेगा और आपको खास टच मिलेगा। आप इसके लिए हल्का प्राइमर लेकर आंखों के पलकों पर लगाना है।

आईशैडो को इस तरह लगाएं

गर्मियों में आईशेडो लगाना परफेक्ट ऑप्शन है। अगर आप अपनी आंखों की खूबसूरती बरकरार रखना चाहती हैं तो आईलाइनर की जगह आईशैडो का इस्तेमाल करें। यह सच है कि गर्मियों में आईलाइनर लगना रिस्की है। ऐसे में आप आईशैडो का इस्तेमाल करें।

पेंसिल आईलाइनर का इस तरह करें इस्तेमाल

आप पेंसिल आईलाइनर को मस्कारा के साथ यूज करें। यह आपके लुक को परफेक्ट बनाने के लिए एक ऑप्शन है। आप पेंसिल आईलाइनर का इस्तेमाल ही करें। गर्मियों में यह एक सही ऑप्शन है।

मस्कारा का इस्तेमाल करते समय ध्यान दे ये बात

आप गर्मियों में मस्कारा का इस्तेमाल करते समय यह ध्यान दें कि यह वाटरप्रूफ हो क्योंकि यह आपके लुक को खास बनाता है। पसीने की वजह से आपकी खूबसूरती ना खराब हो जाए इसके लिए जरुरी है कि आप वाटरप्रूफ मस्कारा का इस्तेमाल करें।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories