Summer Eye Makeup Tips: गर्मियों में मेकअप को परफेक्ट बनाने के लिए जरुरी है कि आप कुछ टिप्स को ध्यान में रखें। आप मेकअप को खास बनाने के लिए आई मेकअप का खास ख्याल रखती हैं। हालांकि, गर्मियों में आई मेकअप खराब ना हो इसके लिए हम भरसक कोशिश करते हैं। अगर आप इस गर्मी अपनी आंखों की खूबसूरती बनाए रखना चाहती हैं तो कुछ टिप्स को ध्यान में रखना जरुरी है। आप आंखों को खूबसूरती देने के लिए खास टिप्स को फॉलो करें। गर्मियों में आईलाइनर का इस्तेमाल करने से महिलाएं डरती है क्योंकि यह सच है कि यह फैल जाने से हमारा लुक खराब हो सकता है।
प्राइमर का करें इस तरह इस्तेमाल
आप आंखों की खूबसूरती के लिए प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं। प्राइमर खास तौर पर चेहरे के बेस को बनाने के लिए यूज किया जाता है। ऐसे में आप आंखों के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे आईलाइनर नहीं फैलेगा और आपको खास टच मिलेगा। आप इसके लिए हल्का प्राइमर लेकर आंखों के पलकों पर लगाना है।
आईशैडो को इस तरह लगाएं
गर्मियों में आईशेडो लगाना परफेक्ट ऑप्शन है। अगर आप अपनी आंखों की खूबसूरती बरकरार रखना चाहती हैं तो आईलाइनर की जगह आईशैडो का इस्तेमाल करें। यह सच है कि गर्मियों में आईलाइनर लगना रिस्की है। ऐसे में आप आईशैडो का इस्तेमाल करें।
पेंसिल आईलाइनर का इस तरह करें इस्तेमाल
आप पेंसिल आईलाइनर को मस्कारा के साथ यूज करें। यह आपके लुक को परफेक्ट बनाने के लिए एक ऑप्शन है। आप पेंसिल आईलाइनर का इस्तेमाल ही करें। गर्मियों में यह एक सही ऑप्शन है।
मस्कारा का इस्तेमाल करते समय ध्यान दे ये बात
आप गर्मियों में मस्कारा का इस्तेमाल करते समय यह ध्यान दें कि यह वाटरप्रूफ हो क्योंकि यह आपके लुक को खास बनाता है। पसीने की वजह से आपकी खूबसूरती ना खराब हो जाए इसके लिए जरुरी है कि आप वाटरप्रूफ मस्कारा का इस्तेमाल करें।