Home लाइफ़स्टाइल Summer Tips: गर्मियों में फोड़े-फुंसी और घमौरियों से है परेशान तो अपनाएं...

Summer Tips: गर्मियों में फोड़े-फुंसी और घमौरियों से है परेशान तो अपनाएं ये खास उपाए, जल्द मिलेगा छुटकारा

0

Summer Tips: गर्मियों के मौसम का आगाज हो चुका है और इस मौसम में होने वाली परेशानियां भी लोगों को परेशान करने लगी है। ज्यादातर गर्मियों के मौसम में लोगों को स्किन से रिलेटेड समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस दौरान बच्चों से लेकर बड़े बूढ़ों तक स्किन पर फोड़े फुंसी और घमौरियां निकल आती है। गर्मियों में घमौरियों और फुंसी फोड़े की समस्या के पीछे सबसे बड़ा कारण बैक्टीरिया का है। स्किन रिलेटेड बीमारियों को पैदा करने वाले इस बैक्टीरिया को स्टेफिलोकोकस ऑरियस कहा जाता है और यह बड़े नुकसान का कारण भी बन सकता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिससे आप गर्मियों में फोड़े फुंसी और घमौरियों की समस्या से बच सकते हैं।

खुले और हलके रंग के कपड़े पहने

एक्सपोर्ट के अनुसार बच्चों से लेकर बड़ों तक गर्मियों के मौसम में लोगों को खुले और हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इस मौसम में आप हमेशा कॉटन के फैब्रिक का ही इस्तेमाल करें ऐसे में आप घमौरियों की परेशानियों से बच सकते हैं।

हाइजीन का रखें खास ध्यान

इसी के साथ घमौरियों का सबसे बड़ा कारण हाइजीन का होता है ऐसे में अगर आप अपने शरीर की साफ-सफाई अच्छे से रखेंगे तो आप इस समस्या से बच सकते हैं।

Also Read: Shobhit University में ‘विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार’ दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन

खान पीन भी ध्यान से करें

साफ सफाई के साथ घमौरियों और दानों को निकलने का एक कारण खान पीन भी है। ज्यादा गर्मी पैदा करने वाली चीजों से बच्चों के शरीर में फोड़े फुंसी की समस्या हो सकती है।

कोकोनट ऑइल का इस्तेमाल

सिर में फोड़े-फुंसी की दिक्कत है तो इससे बचने के लिए आप र्जिन कोकोनट या साधारण नारियल तेल का इस्तेमाल भी कर सकते है। इससे आपके सिर में फोड़े-फुंसी की दिक्कत दूर हो सकती है।

Also Read: Rohit Sharma को लेकर ये क्या बोल गए Sunil Gavaskar, आईपीएल में खेलने को लेकर कही ये बड़ी बात

Exit mobile version