Summer Tips: कॉलेज जाते समय क्या पहने और क्या नहीं पहने यह एक बहुत बड़ा कंफ्यूजन हो जाता है। रोज कॉलेज जाते समय यही सोचना पड़ता है कि आज कौन सा आउटफिट पीक करें। हर रोज अलग-अलग तरह के आउटफिट्स पहने और फैशनेबल देखने का शौक हर एक लड़की को होता है। तो आइए आज हम आपको ऐसे कुछ आउटफिट्स बताते हैं जिसे आप गर्मी के समय में पहनकर स्टाइलिश और फैशनेबल दिख सकती हैं। इसी के साथ इन आउटफिट्स से गर्मियों से भी बच सकती हैं।
इन आउटफिट्स को सेलेक्ट कर दिख सकती हैं स्टाइलिश और फैशनेबल
गर्मियों के समय में कपड़ों का सिलेक्शन भी गर्मी के अनुसार ही करना होता है। गर्मियों के मौसम में गर्मी से बचना और अच्छे और स्टाइलिश कपड़े पहनना एक बहुत बड़ा प्रॉब्लम होता है। गर्मियों के लिए कॉटन को बेस्ट माना जाता है कॉटन पसीने को सोख कर लेता है और ठंडक प्रदान करता हैं। तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट्स ऑप्शन बताते हैं जिससे पहन कर आप गर्मी से भी बच सकती हैं और स्टाइलिश भी दिखेंगे।
टी-शर्ट ड्रेस
कॉलेज जाने वाली लड़कियों की अलमारी में लॉन्ग और लूज टीशर्ट जरूर होनी चाहिए। लूज टीशर्ट को आप डिफरेंट तरीके से स्टाइल करके पहन सकती हैं। टी-शर्ट गर्मियों के लिए कंफर्टेबल होते हैं और इसे आप बेल्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा टी-शर्ट को आप स्टाइलिश जूतों के साथ पेयर कर सकते हैं।
लेगिंग्स के साथ कैजुअल कुर्ता
कॉलेज में स्टाइलिश दिखने के लिए आप डार्क कलर की कुर्ती के साथ लेगिंग्स पेयर कर सकती हैं। ये आपको इंडो वेस्टर्न स्टाइल लुक देगा जो कि देखने में बेहद फैशनेबल व स्टाइलिश लगता है। इसके अलावा बालियां, जूतियां और बिंदी के साथ अपने लुक पूरा करें। गर्मियों में हल्के रंग ज्यादा अच्छे लगते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि कुर्ते का रंग हल्का नीला या हल्का गुलाबी जैसे रंग हों।
ट्राउजर के साथ टैंक टॉप
कॉलेज जाने वाली लड़कियों की पास टैंक टॉप जरूर होना चाहिए। टैंक टॉप पहने बेहद कंफर्टेबल और दिखने में बेहद स्टाइलिश फैशनेबल होता है। इसे आप ट्राउजर के साथ पेयर करके पहन सकती हैं। इसके साथ पैरों में जूते पहन सकते हैं और आप बालों के लिए पोनी या फिर बन भी बना सकते। इसके साथ आप हल्की सी लिपस्टिक के साथ अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। यह आपको बेहद कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक देगा।
जींस के साथ एक क्लासिक सफेद शर्ट
कॉलेज जाते समय ज्यादातर लड़कियों को चाहिए होता है कि वह कंफर्टेबल ड्रेस पहने और इसके साथ ही वह फैशनेबल और स्टाइलिश भी देखें। ऐसे में जींस एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। एक ही जीन्स को आप डिफरेंट तरह के टॉप्स के साथ पहन सकती हैं जिससे आप वह बूर नहीं होंगी और आप एक ही जीन्स से अलग अलग तरह का लुक कैरी कर सकती। इसके लिए आप डार्क कलर की जींस के साथ सफेद कलर का शर्ट पहन सकती हैं।
शर्ट के साथ एथनिक स्कर्ट
कॉलेज जाने के लिए शार्ट के साथ एथेनिक स्कर्ट पहनना एक अच्छा ऑप्शन होता है। ये आपको बेहद स्टाइलिश और एलीगेंट लुक देता है। बेहतरीन इंडो वेस्टर्न लुक के लिए स्कर्ट को अच्छी टी-शर्ट के साथ पेयर करें और साथ ही टी-शर्ट की आस्तीन को आधा मोड़ लें। इससे आपको आकर्षक लुक मिलेगा। इसके अलावा आप चाहें तो स्कर्ट को शॉर्ट कुर्ते के साथ भी पेयर कर सकती हैं। आखिर में जूती और सिंपल ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनकर लुक पूरा करें।
Also Read: सादगी से फैंस को इम्प्रेस करना खूब जानती हैं Ananya Panday, नो मेकअप लुक में भी छाई एक्ट्रेस