Monday, November 18, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलThailand Street Food: अनन्या पांडे भी फेल! Pork Noodles बेचने वाली इस...

Thailand Street Food: अनन्या पांडे भी फेल! Pork Noodles बेचने वाली इस हॉट गर्ल ने बैंकॉक में लोगों को किया दीवाना

Date:

Related stories

Thailand Street Food: थाईलैंड (Thailand) की खूबसूरती में लोग खो जाते हैं और यही वजह है कि दुनिया भर के लोग इस जगह को एक्सप्लोर करने की चाहत रखते हैं। थाईलैंड की बात हो रही है तो बैंकॉक को कैसे भूल सकते हैं। निश्चित तौर पर पर्यटकों की लिस्ट में थाईलैंड के सबसे बड़े शहर होने के बावजूद बैंकॉक में लोगों की भीड़ जमा होती है और यहां बैंकॉक स्ट्रीट फूड (Bangkok Street Food) को भी जरूर एंजॉय करते हैं। ऐसे में अगर बैंकॉक की पापुलैरिटी की बात करें तो यह एक पर्यटन स्थल के तौर पर दुनिया भर में काफी पॉपुलर है।

Thailand क्यों जाते हैं लोग

यहां दूसरे शहर या देश से लोग काम करने के लिए नहीं आते हैं बल्कि यहां घूमने के लिए आते हैं। यही वजह है कि दुनिया भर से भीड़ यहां जमा होती है। यहां घूमने के लिए कई जगह हैं और देखने के लिए कई खास चीजें। यहां घूमने जाने वाले लोग अलग-अलग एक्टिविटीज को करते हैं जो उनकी वेकेशन को और भी रुचिकर बनाने के लिए काफी है। खास बात यह है कि ये vजगह सस्ता है।

Thailand Street Food है भारतीयों को काफी पसंद

पर्यटकों के बीच बैंकॉक की पॉपुलैरिटी की बात करें तो निश्चित तौर पर स्ट्रीट फूड इसमें से टॉप पर है क्योंकि भारतीय लोगों को यहां का खाना काफी पसंद आता है। यही वजह है कि भारतीयों को यह जगह लुभाने के लिए काफी है। जब  स्ट्रीट फूड्स (Thailand Street Food) की बात हो रही है तो यह सच है कि यहां नॉनवेज डिश ज्यादा उपलब्ध होता है लेकिन वेज लवर्स के लिए ऑप्शंस की कमी नहीं है।

Thailand Street Food है काफी फेमस

बात जब स्ट्रीट फूड की हो रही है तो निश्चित तौर पर नूडल्स यहां काफी फेमस है जो कई तरीके से बनाया जाता है। इन्हीं में से एक है पॉर्क नूडल्स। सी फूड और नूडल्स के साथ स्पेशल सूप को अलग अंदाज में परोसा जाता है और यह बैंकॉक में काफी पॉपुलर है। यहां जाने वाले लोग इस खास डिश को जरूर चखते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories