Monday, November 18, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलThailand Street Food: बैंकॉक गए हर पर्यटक को लुभाने के लिए काफी...

Thailand Street Food: बैंकॉक गए हर पर्यटक को लुभाने के लिए काफी है इस हॉट लड़की का Chicken Noodle! देख हो जाएंगे फैन

Date:

Related stories

Thailand Street Food: थाईलैंड (Thailand) वह जगह जहां जाना भारतीय टूरिस्ट सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। हनीमून हो या फिर दोस्तों के साथ मस्ती अगर लोग थाईलैंड जाते हैं तो बैंकॉक को एक्सप्लोर करना बिल्कुल नहीं भूलते हैं। यह सच है कि हर साल थाईलैंड जाने वाले इंडियन टूरिस्ट्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और ऐसे में वहां जाकर लोग वहां के स्ट्रीट फूड्स (Thailand Street Food) को एंजॉय करना नहीं भूलते हैं। यह सच है कि थाईलैंड स्ट्रीट फूड जो दुनिया भर में पॉपुलर है और इन्हीं में से एक डिश है चिकन नूडल्स (Chicken Noodle) जिसे वहां जाने वाले पर्यटक खूब एंजॉय करते हैं।

Thailand Street Food में है Chicken Noodle काफी फेमस

यह सच है कि थाईलैंड जाने वाले लोगों के बीच चिकन नूडल काफी फेमस है लेकिन आप चाहे तो इसे घर में भी आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है तो आइए जानते हैं इस खास रेसिपी के बारे में जिसे आप कर सकते हैं घर बैठे एंजॉय। आपको आने वाला खूब मजा। निश्चित तौर पर इस खास रेसिपी का लुत्फ उठाकर आप फैन हो जाएंगे।

Thailand Street Food में Chicken Noodle के लिए सामग्री

सामग्रीमात्रा
नूडल्सआवश्यकतानुसार
तिल का तेलआवश्यकतानुसार
मशरूमआवश्यकतानुसार
शिमला मिर्च1-2
लहसुनआवश्यकतानुसार
नमक और काली मिर्चस्वादानुसार
हरा प्याज़ और कुछ कटी हुई मूंगफलीआवश्यकतानुसार
चिकनआवश्यकतानुसार
सोया सॉस/श्रीराचा सॉसआवश्यकतानुसार
ब्राउन शुगरआवश्यकतानुसार
लाल मिर्च का पेस्टआवश्यकतानुसार
अदरकआवश्यकतानुसार
पीनट बटरआवश्यकतानुसार

Thailand Street Food में Chicken Noodle के लिए खास रेसिपी

  • नूडल्स बनाने के लिए आपको सबसे पहले चिकन के ब्रेस्ट को अच्छे से पकाना होगा।
  • इसमें लाल शिमला मिर्च और ग्रीन शिमला मिर्च और पीले शिमला मिर्च को डालकर अच्छी तरह से पकाएं।
  • सॉस बनाने के लिए आपको सोया सॉस, श्रीराचा सॉस, ब्राउन शुगर, लाल मिर्च का पेस्ट, अदरक और पीनट बटर के साथ लहसुन चाहिए जिसे आप मिक्सी में ग्रैंड कर ले।
  • नूडल्स को बॉयल करके पहले से रख ले।
  • अब तिल का तेल कराही में डालें और उसमें मशरूम और लहसुन डालकर थोड़ी देर पकाएं।
  • अब आप नूडल्स, पकाए हुए चिकन और पीनट सॉस को एक साथ डालें और इसे थोड़ी देर के लिए पका लें।
  • अब एक प्लेट में इसे निकाल कर कटी हुई मूंगफली और हरे प्याज से सजाएं और इसे गरमा गरम परोसे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories