Thursday, December 12, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलThailand Street Food: Chicken Noodles बेचने वाली यह हॉट गर्ल के सामने...

Thailand Street Food: Chicken Noodles बेचने वाली यह हॉट गर्ल के सामने लगती है भीड़! लजीज डिश चखने आते हैं दुनियाभर के पर्यटक

Date:

Related stories

Thailand Street Food: थाईलैंड (Thailand) स्ट्रीट फूड्स को एंजॉय करने के लिए दुनिया भर से लोग जमा होते हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि यहां की स्ट्रीट फूड का वाकई कोई जवाब नहीं है। इसे जिस तरह से बनाया जाता है उसे लोग काफी पसंद करते हैं। ऐसे में जब चिकन नूडल्स की बात आती है तो दुनिया भर के पर्यटक इस लजीज  फूड्स (Thailand Street Food) का लुत्फ जरूर उठाते हैं। चिकन से बने हुए नूडल्स का लुत्फ तो आपने जरूर उठाया होगा लेकिन थाईलैंड स्ट्रीट फूड बेच रही एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो इस डिश की पापुलैरिटी को बयां करने के लिए काफी है।

Thailand Street Food में अलग-अलग होते हैं की वेराईटी

Credit- @foodvendor

जहां तक बात करें थाईलैंड में स्ट्रीट फूड के तौर पर नूडल्स की तो यह कई तरीके से बनाए जाते हैं। जैसे पैड थाई, राड ना, फैट सी इओ और किन्वित थाई चावल नूडल्स जिसका लुत्फ उठाने के लिए लोग दुनिया दूरिया भर से यहां पहुंचते हैं। इसमें ज्यादा तेल मसाले का इस्तेमाल नहीं किया जाता है और इसे फ्रेश परोसा जाता है। यही वजह है कि थाइलैंड में लोगों का यह फेवरेट स्ट्रीट फूड है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं।

सूप के साथ परोसा जाता है Thailand Street Food

थाईलैंड के स्ट्रीट फूड का वीडियो हमेशा वायरल होते रहता है और यहां नूडल्स को लोग काफी पसंद करते हैं। इसे काफी अलग-अलग तरीके से परोसा जाता है और यह सच है कि यहां पहुंचने वाले हर लोग इस लजीज डिश का जरूर लुत्फ उठाते हैं। इस डिश को गर्म पानी में नूडल्स को डालकर उसे पकाने के बाद सूप के साथ परोसा जाता है जो लोगों को काफी पसंद भी आता है।

Thailand Street Food में Thai Boat Noodles का स्वाद है सबसे हटके

थाईलैंड में मिलने वाले इस लजीज डिश का भी लोग जरूर लुत्फ उठाते हैं और इसमें सूप और नूडल्स के साथ इसे परोसा जाता है। इस स्पाइसी नूडल्स को वहां के लोग काफी पसंद करते हैं और इसके अलावा दुनिया भर के लोग इसका लुत्फ उठाते हैं। इसका खट्टा, नमकीन, मसालेदार स्वाद आप कभी नहीं भूल पाएंगे।

Thailand Street Food: Thai Chicken Noodles को कैसे बनाया जाता है खास

थाई चिकन नूडल्स चिकन के ब्रेस्ट के साथ बनाया जाता है और इसे स्पाइसी पीनट सॉस के साथ परोसा जाता है। यह सॉस इसके टेस्ट को एक अलग टच देने के लिए बेस्ट है। यही वजह है कि इस नूडल्स को वहां लोग काफी एंजॉय करते हैं। यह स्पाइसी और नमकीन होता है जिसे सूप खाने के बाद आप इस स्वाद को कभी नहीं भूल पाएंगे।

Thailand Street Food Video है पॉपुलरिटी का सबूत

@foodvendor यूट्यूब चैनल से जारी इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जहां तक लोकेशन की बात करें तो यह थाईलैंड के बैंकॉक में 112 Khum Klao Alley, Saen Saep, Min Buri, Bangkok स्थित है। बैंकॉक जाने वाले लोग यहां पर पहुंच सकते हैं। चिकन नूडल को काफी अलग तरीके से बनाया जाता है जो यहां की पापुलैरिटी और स्पेसियलिटी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories