Travel Tips: देशभर के ज्यादातर राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसका असर पहाड़ी इलाकों में देखने को मिला है। पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश की वजह से लैंडस्लाइड और बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है। ऐसे में लोग हिल स्टेशन पर जाना सेफ नहीं समझ रहे हैं। इसी कड़ी में अगर आप अपने वीकेंड को एंजॉय करने के लिए हिल स्टेशन का प्लान बना रहे थे लेकिन बारिश के कारण हिल स्टेशन जाने का प्लान चौपट हो गया है तो आप साउथ इंडिया के इन खूबसूरत बीच पर भी अपना वेकेशन प्लान कर सकते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको साउथ इंडिया के कुछ खूबसूरत बीच के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपना वेकेशन इंजॉय करने जा सकते हैं।
गोवा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम गोवा का आता है। वीकेंड एंजॉय करने के लिए गोवा सबसे बेस्ट प्लेस है। यहां के खूबसूरत नजारे आपके मन को मोह लेंगे। आपको बता दें कि, गोवा में बेहद खूबसूरत बीच मौजूद है जिनके दीदार करके आप खुशी से घूमने लगेंगे। गोवा में आप एयरप्लेन और ट्रेन दोनों के जरिए ही जा सकते हैं।
कारवार बीच
इस लिस्ट में दूसरा नाम कारवार बीच का आता है जो कर्नाटक में स्थित है। कर्नाटक में कई खूबसूरत बीच है। यहां की नेचुरल ब्यूटी आपके मन को रिलैक्स करने में मदद करेगी। अगर आपको इस बीच का दीदार करना है तो आप कारवार जंक्शन के लिए ट्रेन की टिकट बुक करवा सकते हैं।
कोच्चि बीच
इस लिस्ट में तीसरा नाम कोच्चि बीच का आता है। केरल में मौजूद कोच्चि बीच भारत की खूबसूरत जगह में से एक है। ऐसा कहा जाता है कि, मानसून के मौसम में केरल और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है। ऐसे में आप इस समय वीकेंड को एंजॉय करने के लिए कोच्चि बीच जा सकते हैं।
एलेप्पी बीच
इस लिस्ट में चौथा नाम एलेप्पी केरल बीच का आता है। केरल में मौजूद एलेप्पी, बीच डेस्टिनेशंस के लिए बेस्ट प्लेस है। यहां हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं और यहां की खूबसूरत नजारों का दीदार करते हैं। एलेप्पी बीच की नेचुरल ब्यूटी आपको दीवाना बना देगी। ऐसे में आप यहां आने के लिए कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं। इसी के साथ आप यहां ट्रेन के जरिए भी आ सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।