Saturday, November 23, 2024
Homeलाइफ़स्टाइलUnderarms Whitening : ये कर लिया तो काले अंडरआर्म्स से नहीं होना...

Underarms Whitening : ये कर लिया तो काले अंडरआर्म्स से नहीं होना पड़ेगा बेइज्जत, इन टिप्स से करें आज ही गोरा!

Date:

Related stories

Underarms Whitening : गर्मियों का मौसम आते ही लड़कियां अपनी फ्लोरल ड्रेसेस अपने वॉर्डरॉब में शामिल कर देती है। आखिर उन्हें अपने इन ड्रेसेस को पहनकर फोटोस क्लिक करके सोशल मीडिया में अपलोड भी तो करनी है , लेकिन इन स्लीवलेस ड्रेस को पहनते हुए लड़कियों को एक बात का अक्सर डर हरता है , कहीं उनके काले अंडरआर्म्स लोंगो को दिख ना जाए और उनको शरम महसूस ना हो । आमतौर पर अंडरआर्म्स वाले हिस्से की स्कीन ओर हिस्सों के मुकाबले फ्रिक्शन के काऱण थोड़ी डार्क तो होती है , लेकिन इसके अलावा भी काफी सारे कारण है जिनकी वजह से अंडरआर्म्स काले  होते है। इस आर्टिकल के जरिए आज हम उन्हीं कारणों को जानेंगे और उन्हे अपनी डेली लाइफ में फॉलो भी करेंगे ।

यह भी पढ़ें : Makeup tips: Vat Savitri Vrat के लिए इस तरह करें खुद को तैयार, पति ही नहीं हर किसी की नजरें होंगी आपकी तरफ

डर्मटोलॉजिस्ट ने बताया इसका कारण

डर्मटोलॉजिस्ट आंचल पथ ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर करते हुए अंडरआर्म्स काले होने की वजह बताई है उन्होंने कहा है कि अंडरआर्म्स वाले हिस्से की स्कीन आमतौर पर हमारी बाकी स्कीन के मुकाबले थोड़ी डार्क तो होती है , लेकिन काफी ज्यादा अंतर होने पर इसके पीछे का कारण और इसका इलाज करना भी बहुत जरूरी है।

इन चीजों का इस्तेमाल ना करें

 गर्मियों के मौसम में ज्यादा टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए , जितना हो सकें ढीले कपड़े पहनने की कोशिश करें ।

वैक्सिंग का अधिक इस्तेमाल करने से बचें।

डियोड्रेंट्रस का उपयोग अंडरआर्म्स  में कम करना चाहिए ।

स्क्रबिंग और रिवर्स शेविंग का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करना चाहिए , क्योंकि इसे भी अंडरआर्म्स काले होने की संभावना ज्यादा होती है।

अंडरआर्म्स काले  होने  कारण

डियोड्रेंट्रस का उपयोग जब हम अंडरआर्म्स में करते है तो उसे हमारे उस हिस्से में काफी इरिटेशन होती है जिस वजह से अंडरआर्म्स का क्लर डार्क होता है।

वैक्सिंग और शेविंग का ज्यादा इस्तेमाल करने से अंडरआर्म्स काले हो जाते हैं।

रबिंग , टाइट कपड़े पहने से भी अंडरआर्म्स ज्यादा काले  हो जाते हैं।

कैसे करें इसका ट्रीटमेंट

डार्क अंडरआर्म्स को ट्रीटमेंट करने के लिए रात में ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम का इस्तेमाल करना है यह क्रीम अंडरआर्म्स की डेट स्कीन को हटाने और काले पन को दूर करने में काम आती है। इसका असर देखने के लिए क्रीम को पूरे तीन महीने तक इस्तेमाल करना होगा।

लेक्टिक एसिड युक्त क्रीम का ज्यादा इस्तेमाल करें और अपनी स्कीन को पूरी तरह से मॉइश्चराइज करें ।

यदि आपने अभी वैक्सिंग वैगरह कुछ किया है , तो कुछ समय रोकने के पश्चात इस क्रीम का उपयोग करें ।

Also Read: Back Acne: पीठ पर निकल आए हैं दाने? तो इन घरेलू नुस्खों को करें ट्राय, जल्द मिलेगी राहत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल जानकारी के रूप में लें। DNP News Network/Website/Writer इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories