Home लाइफ़स्टाइल Weight Loss: स्लिम फिगर के लिए इस पत्ते का करें सेवन, परफेक्ट...

Weight Loss: स्लिम फिगर के लिए इस पत्ते का करें सेवन, परफेक्ट शेप देख लोग पूछेंगे- ‘ये कमाल कैसे हुआ’

0

Weight Loss: आजकल परफेक्ट फिगर पाने की चाहत किसे नहीं है। लोग मोटापे और बढ़ रहे वजन से परेशान हैं और जरुरी उपायों को ढूंढ रहे हैं। परफेक्ट बॉडी शेप पाने के लिए लोग एक्सरसाइज और वर्कआउट करते हैं लेकिन उनकी यह चाहत अधूरी रह जाती है। साउथ इंडियन खाने को लजीज बनाने के लिए लिए करी के पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि ये वजन को कम करने में भी कारगर है। नियमित रूप से इस पत्ते का सेवन करने से आपको परफेक्ट बॉडी मिल जाएगा।

करी के पत्ते में मौजूद ये तत्व वजन घटाने में है कारगर

करी के पत्ते में विटामिन सी, आइरन और कैल्सियम की मात्रा मौजूद है जिसकी वजह से यह आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें मौजूद एल्कालॉइड की वजह से शरीर के लैपिड और फैट को कम करने में कारगर है। अगर आप नियमित इस पत्ते का सेवन करते हैं तो इससे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा में कमी आएगी।

Also Read: Myeloma: जोड़ों में दर्द को इस महिला ने किया इग्नोर तो जानलेवा साबित हुई यह ‘साइलेंट’ बीमारी

इस तरह करें करी के पत्ते का सेवन

आप करी के पत्ते को चबाकर खा सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो आप इस पत्ते का जूस बनाकर खाली पेट सेवन करें। इसके लिए आप सबसे पहले करी के पत्ते को धो लें और अब इसे पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें। अब इसमें से पानी को छान लें और इसे खाली पेट सेवन करें। आप चाहे तो पत्ते को धोने के बाद इसे ग्रैंड कर शहद और नींबू मिलाकर भी पी सकते हैं। यह वजन को काम करने में कारगर है और इसका असर आपको कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा।

Also Read: CM Bhagwant Mann ने दिया पंजाब को ऑनलाइन तोहफा, जानिए क्या है इस तोहफे में और किसको मिलेगा फायदा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version