Home लाइफ़स्टाइल Winter Hacks: सर्दियों में बिस्तर हो गए हैं गंदे या आ रही...

Winter Hacks: सर्दियों में बिस्तर हो गए हैं गंदे या आ रही बदबू तो न हो परेशान, इन आसान टिप्स से मिलेगी निजात

0
Winter Hacks

Winter Hacks: सर्दियों में लोग अकसर अपने दिन का तिहाई समय बिस्तर पर ही बिताते हैं। यह हम नहीं कह रहे यह बात एक सर्वे में बताई गई है। लोगों को सर्दियों में खाना खाने, टीवी देखने, अपना टाइम स्पेंड करने जैसे काम बिस्तर पर ही करना पसंद होता है। सर्दियों में लोग बिस्तर से बाहर निकलना पसंद ही नहीं करते। ऐसे में बिस्तर बहुत गंदे होते हैं और उन्हें साफ करना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में गद्दे को धूप में सुखाना सफाई के लिए एक बेहतर उपाय है। आज के समय में लोग ऊंचे-ऊंचे इमारतों में रहते हैं या लोगों के पास धूप वाली जगह कम होती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप अपने गद्दों को धूप में सुखाए बिना भी कैसे साफ कर सकते हैं।

Also Read- Chanakya Niti: ऐसी महिलाएं पति और परिवार के लिए होती हैं भाग्यशाली, क्या आप में हैं ये गुण?

मैट्रेस की करें डीप क्लीनिंग

आपको अपने गद्दे, बेडशीट, गद्दे के कवर और बेड प्रोटेक्टर्स को वैक्यूम क्लीनर की मदद से साफ करना चाहिए। इसकी शुरुआत एक कोने से दूसरे कोने की तरफ करें। वैक्यूम क्लीनर की मदद से की गई क्लीनिंग बेहतर होती है। इससे आपके गद्दे के अंदर मौजूद धूल, मिट्टी, बाल आदि सब निकल जाएंगे।

गद्दे पर लग गया है दाग तो ऐसे करें साफ

आप गद्दे के लिए प्रोटेक्टर का इस्तेमाल कर सकती हैं इससे गद्दा जल्दी गंदा नहीं होगा और आप प्रोटेक्टर को वॉशिंग मशीन में धो सकती हैं। अगर फिर भी गद्दे पर दाग लग गया है तो गद्दे पर लगे दाग को सोडे से साफ कर सकते हैं। सोडा न सिर्फ आपके गद्दे की सफाई के लिए फायदेमंद है बल्कि इसके इस्तेमाल से गद्दे की बदबू को भी आसानी से हटाया जा सकता है। गद्दे को साफ करने के लिए गद्दे पर एक पतली कोटिंग बेकिंग सोडा डालनी है और उसे कुछ घंटों के लिए छोड़ देना है। इसके बाद वैक्यूम क्लीनर की मदद से आप सोडे को हटा दें। इससे गद्दा साफ हो जाएगा और उससे आ रही बदबू भी खत्म हो जाएगी।

थोड़ी देर के लिए गद्दे को हवा में रहने दें

आपको कभी-कभी अपने गद्दे को हवा में जरूर रखना चाहिए। जब मौसम बदलता है तब आपको ये जरूर करना चाहिए। वरना आपके बिस्तर से सीलन की बदबू आने लगती है।

Also Read: BBL 2022: NATHAN MCANDREW की बुलेट गेंद के आगे पस्त हुए JIMMY PEIRSON, हेलमेट पर लगी बॉल और गिर पड़े जमीन पर, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version