Parliament Winter Session: लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले सदन का सत्र आज से शुरू हो चुका है। शीतकालानी शत्र के रूप में ये 18वीं लोकसभा का तीसरा सत्र होगा। सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ INDIA Alliance के लिहाज से भी शीतकालीन सत्र अहम है।
Maharashtra Election Result 2024: 'कहीं खुशी, कहीं निराशा!' इस पंक्ति का इस्तेमाल ऐसे मौकों के लिए जाता है जब किसी एक खेमे में खुशी तो वहीं दूसरे खेमे में निराशा हो। ये पंक्ति आज महाराष्ट्र के सियासत को चरितार्थ करती नजर आ रही है।
Maharashtra Election Result 2024: 'बटेंगे तो कटेंगे' और 'एक हैं तो सेफ हैं।' ये दो ऐसे राजनीतिक नारे हैं जिनके इर्द-गिर्द महाराष्ट्र और यूपी की सियासत घूमती नजर आई है। पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी द्वारा दिए गए इन राजनीतिक नारों को लेकर बीजेपी और एनडीए के अन्य सहयोगी दलों में रार ठनती भी नजर आई।