Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal की मुसीबतें फिलहाल कम होती हुई नहीं दिख रही हैं। लोक सभा चुनावों के दौरान उन्हें और उनकी पार्टी को अब तक का सबसे बड़ा झटका लग गया है। सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ा दी गई है। अब उन्हें 23 अप्रैल तक जेल में रहना पड़ेगा। उनकी 14 दिनों के लिए एक बार फिर से न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया गया है।
Arvind Kejriwal को कोर्ट ने दिया झटका
Arvind Kejriwal को बड़ा झटका दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिया है। उनकी बेल मिलने की उम्मीदों पर एक बार फिर से पानी फिर गया है। इस मामले पर अब 29 अप्रैल को सुनवाई होगी। इसके साथ ही केजरीवाल की स्पेशल लीव पिटिशन पर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। जिसमें ED को नोटिस जारी किया गया है और 24 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
21 मार्च से हैं जेल में बंद
केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था। आपको बता दें, सीएम केजरीवाल पर आबकारी नीति को संशोधित करने के लिए पैसे लेने का आरोप है। ये आरोप CBI और ED की तरफ से लगाए गए हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। उनके ऊपर रिश्वत लेने जैसे गंभीर आरोप लगे हुए हैं। फिलहाल वो दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।