AAP Tiranga Yatra in Jaipur: आज 13 मार्च 2023 को जयपुर में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। राजस्थान में इस साल के अंत मैं विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर आज की तिरंगा यात्रा को लेकर पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को बहुत उम्मीदें हैं। उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ मिलकर पार्टी की चुनावी रणनीति को तैयार किया है। आप पहले ही राज्य की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। जिससे दोनों स्थापित पार्टियों की नींद उड़ी हुई है।
कैसी है तिरंगा यात्रा की तैयारी
जयपुर से अपना चुनावी शंखनाद की शुरू करने के लिए आप की तिरंगा यात्रा लगभग1 किलोमीटर की होगी। इस यात्रा का रूट जयपुर के सांगानेरी गेट से शुरु होकर बापू बाजार,न्यू गेट,नेहरु मार्केट होते हुए अजमेरी गेट पर खत्म होगा। यहीं यात्रा समाप्त कर आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस यात्रा की तैयारी में विगत एक महीने से ‘आप’ के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा और संदीप पाठक दिन-रात जुटे हुए हैं। दोनों प्रभारियों ने समूचे राज्य का दौरा कर राज्य के हजारों कार्यकर्ताओं को जयपुर पहुंचाने की व्यवस्थाएं की हैं। ‘आप’ के कार्यकर्ता लगातार 13 मार्च की तिरंगा मात्रा में शामिल होने के लिए आम लोगों से जनसंपर्क कर शामिल होने को आमंत्रित कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Indore Kavi Sammelan में इस रंग में नजर आए BJP के ये चर्चित नेता, देखने वाले भी रह गए हैरान
कांग्रेस-बीजेपी का बिगाड़ेंगे गणित
राजस्थान में ‘आप’ के प्रभारी विनय मिश्रा ने एक बयान जारी कर कहा कि इस बार तिरंगा यात्रा के बाद बड़ी संख्या में विरोधी दलों के नेता ‘आप’ को ज्वाइन करने वाले हैं। ट्विटर पर जबाब देते हुए उन्होंने लिखा कि सतीश पुनिया जी वरिष्ठ नेता हैं, राजस्थान के कई नेता संपर्क में हैं। मैं इस मामले में ज्यादा कुछ पब्लिक नहीं कर सकता। आपको बता दें कई कांग्रेसी नेता पिछले दिनों में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर चुके हैं।
ये भी पढें: Yogi सरकार ने किया IPS अधिकारियों का तबादला, पीयूष मोर्डिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी