Abhishek Manu Singhvi: ‘सदन में 3 मिनट, तो वहीं कैंटीन में 30 मिनट का प्रवास!’ से समय सारिणी कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी की है। दरअसल, कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) की सीट नंवबर 222 पर ‘नोट की गड्डी’ बरामद हुई है। इसकी जानकारी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने दी। सदन की शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) की कार्यवाही के दौरान जगदीप धनखड़ ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की है। इसको लेकर Congress MP अभिषेक मनु सिंघवी पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने सधे अंदाज में ‘नोट की गड्डी’ से जुड़े मामले में अपना पक्ष रखा है।
Abhishek Manu Singhvi ने ‘नोट की गड्डी’ से जुड़े मामले में दी प्रतिक्रिया
राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने सीट नंबर 222 पर कथित रूप से मिले ‘नोट की गड्डी’ से जुड़े मामले में अपना पक्ष रखा है। सांसद अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि “मैं इस बारे में सुनकर काफी हैरान हूं। मैं कल दोपहर 12.57 पर सदन के अंदर पहुंचा। दोपहर 1 बजे सदन की कार्यवाही खत्म हुई। मैं 1 बजे उठा और करीब 30 मिनट तक कैंटीन में अयोध्या प्रसाद के साथ बैठा और दोपहर का भोजन किया। दोपहर 1:30 बजे, मैं संसद से बाहर निकला। इसलिए कल सदन में मेरा कुल प्रवास 3 मिनट था और कैंटीन में मेरा प्रवास 30 मिनट था।”
अभिषेक मनु सिंघवी ने स्पष्ट किया है कि “निश्चित रूप से इस बात की जांच होनी चाहिए कि लोग कैसे आ सकते हैं और किसी भी सीट पर कुछ भी रख सकते हैं? इसका मतलब है कि हममें से प्रत्येक के पास एक सीट होनी चाहिए, ताकि ताला लगाया जा सके और चाबी घर ले जाई जा सके।क्योंकि कोई भी आपकी सीट पर बैठकर कुछ कर सकता है और इस बारे में आप पर आरोप लगा सकता है। मुझे लगता है कि हर किसी को इसकी तह तक जाने में सहयोग करना चाहिए। यदि सुरक्षा एजेंसियों में कोई विफलता है तो वह भी पूरी तरह से होनी चाहिए।”
राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने दी जानकारी
उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने ‘नोट की गड्डी’ से जुड़े मामले में सदन के सदस्यों को जानकारी दी है। सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ बताया कि “कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन की नियमित सुरक्षा जांच के दौरान अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की थी। ये सीट वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) को आवंटित किया गया है। मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था, और मैंने सुनिश्चित किया कि एक जांच हो और मामले का खुलासा हो। इस मामले में जांच जारी है।”