Home ख़ास खबरें Rahul Gandhi की सदस्य्ता रद्द होने के बाद वायनाड में उपचुनाव की...

Rahul Gandhi की सदस्य्ता रद्द होने के बाद वायनाड में उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज, जानें कब होगा चुनाव

0

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता को खत्म कर दिया गया है। इस सदस्यता को खत्म किए जाने के बाद कांग्रेस ने बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है। वहीं सदस्यता रद्द होने के दूसरे दिन ही वायनाड सीट पर चुनाव को लेकर सुगबुगाहट भी तेज हो गई है। लोकसभा सचिवालय की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि 23 मार्च से वायनाड की सीट खाली हो गई है। इस सीट पर जल्द ही उपचुनाव करवाया जाएगा। इलेक्शन कमीशन ने कहा है कि उपचुनाव को लेकर जल्द ही जानकारी दी जाएगी। बता दें कि मोदी सरनेम के मामले को लेकर उन्हें सजा के सुनाए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दिया है।

ये है उपचुनाव को लेकर नियम

चुनाव आयोग कि तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ” किसी भी खाली पड़ी हुई विधानसभा या लोकसभा सीट पर 6 महीने के अंदर चुनाव करवाया जाना चाहिए। यह चुनाव लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 151ए के तहत करवाया जाता है। ऐसे में अब पूर्व सांसद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म हो जाने के बाद से वायनाड की सीट खाली हो गई जहां 22 सितंबर 2023 से पहले चुनाव करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi की संसद सदस्यता रद्द, ‘मोदी सरनेम’ पर टिप्पणी मामले में सजा के बाद फैसला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास है ये विकल्प

वहीं राजनीति के जानकारों का कहना है कि अभी भी राहुल गांधी के पास विकल्प खुला हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सूरत कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ तीन महीने के अंदर सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अगर सूरत कोर्ट के फैसले पर रोक लगाई जाती है तो ये उपचुनाव टल सकता है। ऐसे में कांग्रेस की तरफ से भी ये कहा जा रहा है कि ” इस मामले के खिलाफ कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जाएगी।” वहीं कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं ने अडानी मुद्दे को इस मामले से जोड़ते हुए बड़े प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें: मेहुल चोकसी मामले में Raghav Chadha को नहीं मिला बोलने का मौका, क्या सोशल मीडिया बना रोड़ा?

Exit mobile version