Thursday, December 5, 2024
Homeख़ास खबरेंEknath Shinde: BJP के CM को लेकर Ajit Pawar की हां, शिंदे...

Eknath Shinde: BJP के CM को लेकर Ajit Pawar की हां, शिंदे के मन में सस्पेंस; आखिर Devendra Fadnavis की नैया कैसे लगेगी पार?

Date:

Related stories

Devendra Fadnavis के नाम का ऐलान होने के बाद भी Mahayuti में तकरार! Eknath Shinde ने डिप्टी CM पर नही खोला पत्ता; अब आगे...

Devendra Fadnavis: मुख्यमंत्री पद कितना अहम होता है, ये समझने के लिए महाराष्ट्र की राजनीति में चली उठा-पटक पर्याप्त है। हालांकि, अब अंतत: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री (New CM of Maharashtra) को लेकर चल रही कयासबाजी पर विराम लग चुका है।

Devendra Fadnavis को सौंपी गई Maharashtra की कमान! BJP विधायक दल की बैठक में लगी मुहर; जानें Mahayuti सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी?

Devendra Fadnavis: मायानगरी मुंबई में कल लगेगा दिग्गज नेताओं का मजमा। इसकी खास वजह है मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह। दरअसल, BJP विधायक दल की बैठक में देवेन्द्र फडणवीस को नया नेता चुन लिया गया है। देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ही महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) होंगे इसकी आधिकारिक घोषणा बीजेपी की ओर से कर दी गई है।

Maharashtra CM को लेकर खत्म होगा सस्पेंस! Eknath Shinde या Devendra Fadnavis, किसे मिलेगी कमान? समझें Mahayuti का समीकरण

Maharashtra CM: 'BJP आलाकमान ने Eknath Shinde पहले ही बता दिया है कि उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया जायेगा।' ऐसा हम नहीं बल्कि महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बीते दिन कहा।

‘Eknath Shinde को CM नहीं बनाएगी BJP!’ Maharashtra में सस्पेंस के बीच केन्द्रीय मंत्री का बड़ा खुलासा, Shiv Sena ने उठाए सवाल

Eknath Shinde: 23 नवंबर के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुरू हुए CM फेस को लेकर घमासान आज 3 दिसंबर तक जारी है। महायुति गठबंधन (Mahayuti Alliance) में अभी संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमति नहीं बन सकी है।

Maharashtra New CM: दिल्ली में बैठकों का दौर खत्म, Devendra Fadnavis या Eknath Shinde पर सस्पेंस बरकरार! अब आगे क्या?

Maharashtra New CM: 29 नवंबर का दिन महाराष्ट्र के लिए बेहद अहम है। खबर है कि आज महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) मिल सकता है। इससे पहले मुंबई से लेकर दिल्ली तक बैठकों का खूब दौर चला है।

Eknath Shinde: शपथ ग्रहण के लिए तारीख (5 दिसंबर) और स्थान (आजाद मैदान, मुंबई) का ऐलान हो चुका है, लेकिन सबसे अहम मुख्यमंत्री के नाम को लेकर जद्दो-जहद अभी जारी है। ये वाकया है महाराष्ट्र (Maharashtra) का, जहां मुख्यमंत्री (CM) के नाम को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा है। महाराष्ट्र में छिड़े सियासी जंग के बीच NCP चीफ अजित पवार (Ajit Pawar) ने BJP के सीएम होने को लेकर हामी भर दी है।

हालांकि, महायुति (Mahayuti) के प्रमुख नेता और कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के मन में सस्पेंस बरकरार है। एकनाथ शिंदे के मन में सस्पेंस क्यों बना हुआ है इसको लेकर अलग-अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं। कोई गृह और वित्त जैसे विभागों के डिमांड की बात कर रहा है तो कोई सीएम पद की लालसा के आसार जता रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की नैया कैसे पार लगेगी?

BJP के CM को लेकर Ajit Pawar ने भरी हामी!

महायुति (Mahayuti) की प्रमुख घटक दल एनसीपी के चीफ अजित पवार (Ajit Pawar) ने बीते दिनों तस्वीर साफ कर दी थी। अजित पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि “महायुति की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि महायुति भाजपा (BJP) के मुख्यमंत्री के साथ सरकार बनाएगी। शेष दो दलों (शिवसेना-शिंदे और एनसीपी) के उपमुख्यमंत्री होंगे। यह पहली बार नहीं है जब देरी हुई है।अगर आपको याद हो 1999 में सरकार गठन में एक महीने का समय लगा था।”

Maharashtra के नए CM को लेकर Eknath Shinde के मन में सस्पेंस बरकरार!

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी उठा-पटक के बीच एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने आज यानी 2 दिसंबर के दिन अपनी सभी बैठकों को रद्द करने का फैसला लिया है। एकनाथ शिंदे द्वारा अपनी सभी बैठकों को रद्द करना उनके मन में उपज रहे असंतोष की भाव को उजागर करता है। शिंदे ने पहले तो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्हें BJP के सभी फैसले मंजूर हैं। हालांकि, बाद में वे अपने गृहनगर सतारा के लिए रवाना हो गए। बताया गया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। इसके बाद बीते कल एकनाथ शिंदे फिर मुंबई लौटे हैं। उनकी मुलाकात फिलहाल किसी बड़े नेता से नहीं हुई है।

कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के मन में उपजे सस्पेंस को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। कहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना (Shiv Sena) द्वारा गृह और वित्त जैसे अहम मंत्रालय की डिमांड होने की खबर बताई जा रही है, तो कहीं ये कहा जा रहा है कि शिंदे को डिप्टी सीएम का पद मंजूर नहीं है। तमाम कयासबाजी के बीच ये स्पष्ट है कि एकनाथ शिंदे के मन में सीएम फेस को लेकर सस्पेंस है। सस्पेंस होने का कारण क्या है और ये कब तक रहेगा इसकी जानकारी के लिए हमे एकनाथ शिंदे का पक्ष आने तक इंजतार करना होगा।

Devendra Fadnavis की नैया कैसे लगेगी पार?

माया नगरी में सियासी उठा-पटक के बीच सवाल उठ रहे हैं कि Devendra Fadnavis की नैया कैसे पार लगेगी? बता दें कि एनसीपी और शिवसेना (शिंदे) की ओर से विधायक दल का नेता तो चुन लिया गया है। बीजेपी विधायक दल का नेता अभी तक नहीं चुना गया है। ऐसे में देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भले ही सीएम पद के प्रबल दावेदार हैं, लेकिन उनके नाम को लेकर भी सस्पेंस बरकरार है। इस बात की संभावना भी जताई जा रही है कि बीजेपी (BJP) चौंकाने वाली रणनीति अपनाकर नए चेहरे की घोषणा कर सकती है।

हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। ऐसे में मुख्यमंत्री (CM) के लिए देवेन्द्र फडणवीस का नाम हो या किसी अन्य नेता का, अभी तक कोई ऐलान न होने के कारण सारे दावे कयासबाजी के हवाले से किए जा रहे हैं। सवाल अभी भी वही है कि देवेन्द्र फडणवीस की नैया कैसे पार लगेगी? इस सवाल का जवाब जानने के लिए बीजेपी विधायक दल और महायुति की अगली बैठक का इंतजार करना ही एकमात्र विकल्प है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories