Akhilesh Yadav: विपक्ष और केंद्र सरकार के बीच One Nation One Election को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। इसी बीच सपा प्रमुख Akhilesh Yadav ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। मालूम हो कि एक तरफ जहां बीजेपी के नेता और मंत्री इसे ऐतिहासिक कदम बता रहें है तो दूसरी तरफ राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, समेत कई विपक्ष के नेता इसे लेकर सवाल खड़ रहे है। जानाकारी के मुताबिक कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस विधेयक को सोमवार को संसद में पेश किया जाएगा।
Akhilesh Yadav ने केंद्र सरकार पर कंसा तंज
मालूम हो कि अभी संसद में संविधान पर चर्चा हो रही है। इसी बीच सपा सांसद Akhilesh Yadav ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि
“आज प्रधानमंत्री जी आ रहे है भंग कर दे दुबारा चुनाव हो जाए पूरे देश में अगर इतना ही जल्दी है One Nation One Election के लिए, इससे अच्छा क्या समय मिलेगा जब हम संविधान पर चर्चा कर रहे है बहस कर रहे है तो आज अपनी सरकार और पूरे देश की सरकार को भंग कर दें और दुबारा चुनाव करा दें अगर इतनी जल्दी है तो”
आप उनके जुमले में मत उलझिए
Akhilesh Yadav ने आगे कहा कि “क्या आरक्षण हो गया महिलाओं का और याद कीजिए कब फैसला लिया था सरकार ने, इसलिए आप उनके जुमले में मत उलझिए वह आपको हमको उलझाना चाहते है। यह खोदने वाले लोग है, और हम सबलोग नए रास्ते खोजने वाले लोग है”।
16 दिसंबर को संसद में पेश होगा One Nation One Election विधेयक
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सोमवार को विधानसभा में एक देश एक चुनाव विधेयक 16 दिसंबर 2024 पेश करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान संसद में भारी हंगामा हो सकता है। गौरतलब है कि Akhilesh Yadav समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने इस विधेयक का विरोध किया है।