Amit Shah: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचवे चरण का मतदान 20 मई 2024 को होना है। सभी पार्टियों के प्रमुख नेता जमकर चुनाव प्रचार में लगे हुए है। आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। वहीं चुनाव में पाकिस्तान और पीओके का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने पीओके को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने पीओके का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
पीओके हमारा था, है और रहेगा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, “फारूक अब्दुल्ला और मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि हमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को छोड़ देना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। राहुल बाबा, मैं यह बात प्रयागराज की पवित्र भूमि पर कह रहा हूं, पीओके हमारा है, हमारा रहेगा और हम इसे वापस लेंगे। आपने 70 वर्षों के लिए अनुच्छेद 370 को बरकरार रखा। लेकिन लोगों ने पीएम मोदी को वोट दिया और उन्होंने इसे निरस्त कर दिया”।
कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
Amit Shah ने आगे कहा कि “पीएम मोदी ने न केवल केस जीता, बल्कि अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी और प्राण प्रतिष्ठा भी पूरी की। जब मंदिर ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अखिलेश यादव और डिंपल यादव को निमंत्रण भेजा, तो वे नहीं गए। उन्हें अपने वोट बैंक का डर है क्योकि उनका वोट बैंक वह घुसपैठिए हैं।
हमे पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है
अमित शाह ने कहा कि “बनारस के किनारे होने के कारण यह इलाका पीएम मोदी के काफी करीब है। पीएम मोदी बनारस से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। हमें उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है क्योंकि इससे न केवल बनारस बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को फायदा होगा”।