Thursday, November 21, 2024
Homeख़ास खबरेंMaharashtra Assembly Election से पहले Amit Shah और Sanjay Raut के बीच...

Maharashtra Assembly Election से पहले Amit Shah और Sanjay Raut के बीच तकरार! जानें शिवसेना MP के टॉप कंट्रोवर्शियल बयान

Date:

Related stories

हार-जीत का पता नहीं! Congress नेता Nana Patole ने CM फेस को लेकर छोड़ा शिगूफा, नतीजे के ऐलान से पहले छिड़ा घमासान

Maharashtra Election 2024: सियासत संभावनाओं का खेल है। यहां कब क्या होगा इसका अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल होता है। खास कर बात महाराष्ट्र (Maharashtra) की हो तो ये पंक्ति और चरितार्थ होती नजर आती है।

Jharkhand Election 2024: पलामू से कोल्हान, संथाल परगना तक उत्साह! क्या रंग लाएगा Himanta Biswa Sarma और BJP का प्रयास?

Jharkhand Election 2024: झारखंड की सियासत पर नजर रखने वालों की मानें तो कोल्हान और संथाल परगना क्षेत्र राज्य की सियासत में अपना अहम स्थान रखता है। इन दोनों क्षेत्रों को मिलाकर कुल 32 विधानसभा सीटें आती हैं।

Maharashtra Election 2024: पिछले 3 दशकों में सर्वाधिक वोटिंग, यहां जानें सत्तारूढ़ Mahayuti गठबंधन के लिए क्या हैं मायने?

Maharashtra Election 2024: दोपहर 1 बजे का वक्त था। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के आंकड़े जारी किए। सभी राजनेताओं के माथे पर शिकन नजर आई।

क्या Jharkhand Election के बाद Himanta Biswa Sarma के लिए अगला टास्क तैयार? Manipur Violence के बीच कैसे टलेगा BJP का संकट?

Manipur Violence: उत्तर पूर्वी राज्यों की सियासत में अपनी अलग पैठ जमा चुके असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा अभी झारखंड में व्यस्त हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2024) का प्रभार बीजेपी (BJP) ने उन्हीं के देख-रेख में संभाला है।

Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह का आज 60वां जन्मदिन (Amit Shah Birthday) है। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से राजनेताओं के बधाई संदेश आ रहे हैं। पीएम मोदी (PM Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) समेत अन्य कई नेताओं ने अमित शाह (Amit Shah) के जन्मदिन पर बधाई दी है। हालाकि इन सबसे इतर गृह मंत्री के इस खास दिन पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) का एक बयान सर्खियों में है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के बीच संजय राउत ने अमित शाह से फोन पर बातचीत और मुलाकात की खबरों का खंडन करते हुए बड़ी बात कह दी है। Shiv Sena (UBT) सांसद का कहना है कि “जो दिल्ली में बैठकर महाराष्ट्र को लूट रहा है, उससे मिलने से अच्छा हम मर जाएंगे।” संजय राउत के इस बयान को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं। ऐसे में आइए हम आपको आज संजय राउत के उन टॉप कंट्रोवर्शियल बयानों के बारे में बताते हैं जिसमें उन्होंने अमित शाह (Amit Shah) का जिक्र किया है।

Sanjay Raut के टॉप कंट्रोवर्शियल बयान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों के ऐलान के साथ ही अमित शाह और संजय राउत के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। बीते दिन संजय राउत और अमित शाह के बीच मुलाकात की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली। संजय राउत ने इस तरह के दावे को खारिज करते हुए कहा कि “जो दिल्ली में बैठकर महाराष्ट्र को लूट रहा है, उससे मिलने से अच्छा हम मर जाएंगे।”

संजय राउत ने यहां तक कह दिया कि “BJP या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) या शाह (Amit Shah) का समर्थन करना बीजापुर आदिल शाही वंश के जनरल अफजल खान और औरंगजेब से हाथ मिलाने के बराबर होगा।”

संजय राउत इससे पहले भी अमित शाह पर करारा प्रहार करते हुए निशाना साध चुके हैं। उन्होंने गणेश चतुर्थी पूजन के दौरान कहा था कि अमित शाह के मुंबई यात्रा पर तंज कसा था। सांसद संजय राउत ने कहा था कि “गृह मंत्री की हालिया मुंबई यात्रा से लोगों को डर लगने लगा है कि BJP ने मुंबई की सांस्कृतिक विरासत को गुजरात ले जाने की कोशिश की है।” उन्होंने ये भी कहा कि “कहीं लाल बाग के राजा को गुजरात लेकर तो नहीं जाएंगे।”

संजय राउत ने अमित शाह के एक बयान को कोट करते हुए उन पर निशाना साधा था जिसको लेकर खूब खबरें बनी थीं। दरअसल अमित शाह ने संजय राउत (Sanjay Raut) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को औरंगजेब फैन क्लब का प्रमुख बताया था। गृह मंत्री के इस बयान का जवाब देते हुए शिसेना सांसद ने कहा था कि “यहां (मुंबई) शिवाजी फैन क्लब का शासन चलता है। भाजपा और गुजरात में औरंगजेब फैन क्लब का शासन चलता है क्योंकि औरंगजेब का जन्म यहीं हुआ था।”

शिसेना (UBT) MP और Amit Shah के बीच तकरार का कारण

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) और अमित शाह के बीच तकरार के कई प्रमुख कारण हैं। एक ओर संजय राउत जहां उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के प्रमुख सहयोगी हैं तो वहीं अमित शाह को पीएम मोदी का विश्वासपात्र और सहयोगी बताया जाता है। यही वजह है कि महाराष्ट्र में बीजेपी से अलग हो चुकी शिवसेना (यूबीटी) और संजय राउत पर सत्तारुढ़ दल के तमाम नेाता निशाना साधते हैं। इसमें अमित शाह (Amit Shah) का नाम भी शामिल है जो सार्वजनिक मंचों से संजय राउत व उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हैं।

संजय राउत भी इस मामले में गृह मंत्री से पीछे नहीं है और वे BJP पार्टी के स्थानीय नेताओं को छोड़ अक्सर पीएम मोदी और गृह मंत्री पर ही निशाना साधते हैं। शिवसेना (यूबीटी) कहती है कि “इन लोगों (BJP) ने हमारे नेताओं को जेल में डाला और पार्टी को तोड़कर हमारी सरकार गिराई। इसके अलावा महाराष्ट्र को गद्दारों (शिंदे गुट) के हाथों में सत्ता भी दिया और हम इस दर्द से जूझते रहे।” यही वजह है कि दोनों शीर्ष नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी रहती है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories