Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंAmit Shah: संविधान बदलने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा...

Amit Shah: संविधान बदलने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, कहा ‘सत्ता का दुरूपयोग हमारी…,’ जानें डिटेल

Date:

Related stories

Lok Sabha 2024 में बैकफुट, तो Haryana, Maharashtra में फ्रंटफुट! अब Assembly Election 2025 के लिए क्या है BJP की रणनीति?

Assembly Election 2025: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम BJP के लिए एक झटके के समान था। बीजेपी लोकसभा चुनाव में अपने बल-बूते बहुमत का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई थी।

Rahul Gandhi के Congress की साख पर डेंट! Haryana, Maharashtra में करारी हार के बाद 2025 में पार्टी के लिए कितना कुछ दांव पर?

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को हुए कुछ 2 महीने से ज्यादा हो गए। हालांकि, कांग्रेस (Congress) पार्टी का घाव अभी ताजा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि कांग्रेस हरियाणा (Haryana) में करीबी अंतर से चूक गई तो, वहीं महाराष्ट्र में पार्टी को करारी हार मिली थी।

Amit Shah से इस्तीफा, Rahul Gandhi से माफी की मांग! BR Ambedkar पर टिप्पणी को लेकर INDIA Alliance और BJP MPs ने खोला मोर्चा

Amit Shah: शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन (20 December) भी सदन में जमकर हंगामा मचा है। संसद परिसर में पिछले दो-तीन दिनों की तरह आज फिर एक बार संविधान, बीआर अंबेडकर, अमित शाह (Amit Shah) और राहुल गांधी का नाम गूंज रहा है। एक ओर विपक्षी दलों का गठबंधन (INDIA Alliance) गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अड़ा है।

Pratap Sarangi धक्काकांड में फंसे Rahul Gandhi! Amit Malviya, Kiren Rijiju समेत कई BJP नेताओं ने साधा निशाना; जानें Congress का पक्ष

Pratap Sarangi: नोंक-झोंक से जुड़े मामलों के बाद संसद परिसर से एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद प्रताप चंद सारंगी (Pratap Sarangi) के साथ बदसलूकी के आरोप लगे हैं।

Amit Shah: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी पारा सातवे आसमान पर है। पार्टियां एक दूसरे के ऊपर जमकर हमला बोल रही है। सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मालूम हो कि पांचवे चरण का मतदान 20 मई 2024 को होना है। वहीं चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। इसी बीच न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखी।

400 सीटों को लेकर Amit Shah का बड़ा बयान

बातचीत के दौरान अमित शाह से पूछा गया कि अगर बीजेपी 272 सीटें नहीं हासिल करती तो वह क्या करेगी। इसका जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि “मुझे ऐसी कोई संभावना नजर नहीं आती। 60 करोड़ लाभार्थियों की फौज पीएम मोदी के साथ खड़ी है, उनकी कोई जाति या आयु वर्ग नहीं है। जिन्हें ये सभी लाभ मिले हैं, वे जानते हैं नरेंद्र मोदी क्या हैं और क्यों 400 देना चाहिए”। वहीं प्लान बी के सवाल पर अमित शाह ने कहा प्लान बी तभी बनाना चाहिए जब प्लान ए के सफल होने की संभावना 60% से कम हो। मुझे यकीन है कि पीएम मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे”।

सत्ता का दुरूपयोग हमारी पार्टी का काम नही

संविधान में बदलाव को लेकर अमित शाह ने कहा कि “हमारे पास पिछले 10 वर्षों से संविधान को बदलने के लिए बहुमत था। हमने ऐसा कभी नहीं किया। बहुमत का दुरूपयोग का इतिहास मेरी पार्टी का नहीं है। बहुमत के दुरूपयोग का इतिहास इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस ने किया था। लेकिन हाँ, हम 400 सीटें चाहते हैं क्योंकि हम देश की राजनीति में स्थिरता लाना चाहते हैं। हम देश की सीमाओं को सुरक्षित रखना चाहते हैं। हमने 10 वर्षों में अपनी सीटों का उपयोग अनुच्छेद 370 को निरस्त करने में, तीन तलाक को खत्म कर राम मंदिर का निर्माण, यूसीसी लाने में किया है”।

आरक्षण पर गृह मंत्री ने क्या कहा?

आरक्षण पर हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, “हमने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है, कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है, कोई भी एससी, एसटी आरक्षण को छू नहीं सकता। इस देश में एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण का नरेंद्र मोदी से बड़ा कोई समर्थक नहीं है”।

अमित शाह का विदेशी मीडिया पर कटाक्ष

विदेशी मीडिया के ‘बीजेपी 400 से ज्यादा सीटों की चाह में लोकतंत्र का गला घोंट रही है’ बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, “क्या देश के मतदाताओं को विदेशी मीडिया की मंशा के मुताबिक वोट करना चाहिए? कोई कुछ भी कह सकता है लेकिन भारत के मतदाता काफी परिपक्व हैं, गिनती होने दीजिए उसके बाद वे विदेशी मीडिया छुट्टी पर चले जाएंगे”।

Latest stories