Home ख़ास खबरें Amit Shah: डॉ अंबेडकर का जिक्र कर Congress ने गृह मंत्री को...

Amit Shah: डॉ अंबेडकर का जिक्र कर Congress ने गृह मंत्री को घेरा! Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi समेत कई MPs ने की बड़ी मांग

बीते कल राज्यसभा में 'संविधान पर चर्चा' के दौरान डॉ. बीआर अंबेडकर को लेकर दिए बयान के बाद गृह मंत्री Amit Shah को विपक्ष घेरने की कोशिश में है। इसी कड़ी में आज संसद परिसर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गौरव गोगोई, मणिकराम टैगोर समेत अन्य कई कांग्रेस सांसदों की उपस्थिति में विरोध प्रदर्शन हुआ है।

0
Amit Shah
सांकेतिक तस्वीर

Amit Shah: सदन में बीते कल के बाद आज फिर एक बार ‘अंबेडकर-अंबेडकर’ का नारा तेजी से गूंज रहा है। हालांकि, बीते कल और आज की गूंज में फर्क है। 17 दिसंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्यसभा में डॉ. भीम राव अंबेडकर (Dr BR Ambedkar) का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था। आज 18 दिसंबर को विपक्ष ने पलटवार करते हुए अमित शाह के बयान को आपत्तिजनक बताया है और उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। अमित शाह के खिलाफ संसद परिसर में हो रहे प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, मणिकराम टैगोर समेत अन्य कई कांग्रेस (Congress) सांसद शामिल हैं। विपक्ष की मांग है कि गृह मंत्री अमित शाह अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगे।

डॉ बीआर अंबेडकर का जिक्र कर Congress ने गृह मंत्री Amit Shah को घेरा!

शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान आज संसद परिसर में गहमा-गहमी है। दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कई कांग्रेसी सांसदों ने आज गृह मंत्री अमित शाह को घेरने की कोशिश की है। कांग्रेसी सांसदों ने संसद परिसर में ‘जय भीम’ का नारा लगाकर अमित शाह से माफी मांगने की बात कही है। कांग्रेस की ओर से आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, गौरव गोगोई, के सुरेश, केसी वेणुगोपाल समेत अन्य कई नेता मौजूद रहे हैं।

Congress सांसदों ने संसद परिसर में कर दी बड़ी मांग!

कांग्रेस सांसदों ने आज संसद (Parliament) परिसर में गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बड़ी मांग कर दी है। सांसद मणिकराम टैगोर का कहना है कि “कल अमित शाह (Amit Shah) ने अंबेडकर को लेकर अपनी विरोधी मानसिकता जाहिर की। उन्होंने कहा कि अंबेडकर की विरासत का मतलब है ओबीसी, एससी और एसटी और अन्य सभी अल्पसंख्यकों के उन उत्पीड़ित समुदायों के लिए आवाज। हम जानते हैं कि ‘मनुवाद’ और सावरकर की सोच बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ होगी। हम उन्हें जीतने नहीं देंगे। हम अमित शाह से माफी चाहते हैं।”

सांसद और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal)ने कहा कि “जब भी संसद में चर्चा होती है, उनका एकमात्र लक्ष्य पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी पर हमला करना होता है। उन्हें ऐसा करने दीजिए, हम इसका सामना करेंगे। लेकिन कल, दुर्भाग्य से, जिस तरह से उन्होंने डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में बात की, वह हमारे लिए चौंकाने वाला था, जो कि भाजपा के नंबर दो व्यक्ति थे ? भारत के लोग ऐसा मानते हैं डॉ. अंबेडकर संविधान के पीछे के स्तंभ हैं। जिस तरह से अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर के बारे में बात की वह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है।”

वरिष्ठ नेता व कांग्रेस सांसद के सुरेश (K Suresh) ने कहा कि “हमने डॉ. बीआर अंबेडकर के खिलाफ अमित शाह द्वारा दिए बयान को लेकर स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया है और उन्हें डॉ. बीआर अंबेडकर के खिलाफ इस टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।”

डॉ. अंबेडकर को लेकर क्या बोल गए थे Amit Shah?

गृह मंत्री अमित शाह बीते दिन राज्यसभा में ‘संविधान पर चर्चा’ के दौरान अपना पक्ष रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते, तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” अमित शाह के इसी बयान पर घमासान छिड़ा है और विपक्ष उन पर निशाना साध रहा है।

Exit mobile version