Sunday, November 3, 2024
Homeख़ास खबरेंमहुआ मोइत्रा को एक और झटका, बंगला खाली करने का नोटिस जारी

महुआ मोइत्रा को एक और झटका, बंगला खाली करने का नोटिस जारी

Date:

Related stories

कभी NC की रीढ़ थे Devender Singh Rana, Omar Abdullah, Farooq Abdullah से मतभेद के बाद ली थी BJP की सदस्यता; पढ़ें रिपोर्ट

Devender Singh Rana: जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र सिंह राणा का निधन हो गया है। उनके निधन के बाद जम्मू के अलावा कश्मीर संभाग में शोक पसरा है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) खुद अपने साथी रहे देवेंद्र सिंह राणा (Devender Singh Rana) के निधन से बेहद दुखी हैं।

Mahua Moitra:पूर्व टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को एक और झटका लगा है. उन्हें 30 दिनों के अंदर बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है. गत 8 दिसंबर को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था. वहीं अब नोटिस जारी करते हुए उन्हें बंगला खाली करने के लिए कहा गया है.

क्या है मामला

पूर्व टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को आचार समिति रिपोर्ट के बाद 8 दिसंबर को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था. आचार समिति की रिपोर्ट में, संसद में प्रश्न पूछने के लिए एक व्यवसायी से उपहार और रिश्वत लेने का आरोप है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने यह आरोप लगाया था. हालांकि महुआ मोइत्रा ने कहा कि उनके ऊपर सारे ओरोप झूठे हैं. मोइत्रा ने आगे कहा कि उन्हें बोलने का मौका नही दिया गया. मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने हीरानंदानी के इशारे पर अडानी समूह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया.

फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

आचार समिति रिपोर्ट के बाद 8 दिसंबर को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था. हालांकि मोइत्रा ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. खबरों के अनुसार टीएमसी नेता महुआ की याचिका पर बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है. मोइत्रा में यह भी आरोप लगाया की लोकसभा स्पीकर ने उन्हें बोलने का मौका नही दिया.

आचार समिति ने क्या कहा

आचार समिति के प्रस्ताव में कहा गया कि अपने हित को आगे बढ़ाने के लिए एक व्यवसायी से उपहार, अवैध संतुष्टि स्वीकार करना एक संसद सदस्य के रूप में तृणमूल सांसद के आचरण को और भी अशोभनीय पाया गया है, जो उनके लिए एक गंभीर दुष्कर्म और अत्यधिक निंदनीय आचरण है. वहीं अब महुआ मोइत्रा को एक और झटका लगा है, उन्हें 30 दिनों के अंदर बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories