Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरें'65 हजार से अधिक बैठके' Arvind Kejriwal ने Delhi Assembly Election से...

’65 हजार से अधिक बैठके’ Arvind Kejriwal ने Delhi Assembly Election से पहले  कार्यकर्ताओं को दिया विजय मंत्र, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Punjab MC Elections Result: CM Mann के नेतृत्व में AAP ने लहराया जीत का परचम! पटियाला में दर्ज की धमाकेदार जीत

Punjab MC Elections Result: बहुप्रतिक्षित पंजाब नगर निगम चुनाव के नतीजें (Punjab MC Elections Result) आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती आंकडों के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहल रंग लाती नजर आ रही है।

Farmers Protest: AAP सांसदों ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में उठाई आवाज! केन्द्र से दखल देने की मांग

Farmers Protest: सदन में आज पंजाब से चुनकर आए लोकसभा व राज्यसभा सांसदों (आप) का अलग अंदाज नजर आया। आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसदों ने आज सदन में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) के समर्थन में आवाज उठाने का काम किया।

Punjab Municipal Polls के लिए सत्तरुढ़ दल AAP ने झोंकी ताकत! क्या 5 नगर निगमों में लहराएगा विजय पताका?

Punjab Municipal Polls: पंजाब की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) पूरे दमखम के साथ नगर निगम चुनाव के लिए जुट गई है। बता दें कि आप के सत्ता में आने के बाद पंजाब में पहली बार नगर निगम (Punjab Municipal Polls) के चुनाव हो रहे हैं।

Arvind Kejriwal: यह कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली में अब चुनावी रण शुरू हो चुका है। बीजेपी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस तीनों ने ही आगामी Delhi Assembly Election के लिए तैयारियां तेज कर दी है। इसी बीच आप संयोजक Arvind Kejriwal ने एक बड़ा दांव चलते हुए अपने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया है। दरअसल आज से अरविंद केजरीवाल और उनके नेताओं ने ‘Revari Par Charcha’ कैंपेन की शुरूआत की है। इस दौरान केजरीवाल, नेता, कार्यकर्ता दिल्ली के सभी गली मोहल्लों में बैठके करेंगे और आप सरकार द्वारा मुफ्त योजनाओं के बारे में बताएंगे।

65 हजार बैठके करेंगे आप नेता और कार्यकर्ता- Arvind Kejriwal

आपको बता दें कि आज Arvind Kejriwal ने पार्टी कार्यलय में एक अभियान शुरू किया, जिसका नाम है ‘Revari Par Charcha’ उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “हर गली, हर मोहल्ले, हर सोसायटी में कुल 65000 बैठकें होंगी। पर्चे बांटे जाएंगे।

इनके माध्यम से हमारे कार्यकर्ता लोगों के बीच जाएंगे और लोगों को बताएंगे कि हमने दिल्ली में बहुत काम किया है। हमने दिल्ली के लोगों को छह मुफ्त ‘रेवड़ियां’ प्रदान की हैं”। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को विजय मंत्र भी दिया।

Arvind Kejriwal ने Delhi Assembly Election से पहले BJP पर साधा निशाना

अपने संबोधन के दौरान Arvind Kejriwal ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “बीजेपी खुलेआम कह रही है कि यह 6 रेवड़ियां बंद होनी चाहिए। दिल्ली के लोगों को हमें बताना चाहिए कि ये मुफ्त चीजें बंद होनी चाहिए या नहीं।

यदि भाजपा (दिल्ली में सत्ता में) आती है, तो ये मुफ्त सुविधाएं – सेवाएं – जो हम दिल्ली के लोगों को उनके पैसे का उपयोग करके प्रदान कर रहे हैं, बंद कर दी जाएंगी। प्रधानमंत्री कहते हैं कि ये छह सेवाएं बंद कर देनी चाहिए”।

आप नेता सत्येंद्र जैन ने क्या कहा?

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए आप नेता सत्येंद्र जैन ने कहा कि “ये छह रेवड़ियाँ हैं और प्रत्येक महिला को 1000 रुपये मासिक की सातवीं रेवड़ी की घोषणा जल्द ही की जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त दवा की घोषणा की है। इसके साथ ही जल्द ही एक नई रेवड़ी शुरू होगी जिसमें हर महिला को 1000 रुपये प्रति माह मिलेंगे”। गौरतलब है कि Delhi Assembly Election अगली साल जनवरी 2025 के अंत तक होने की संभावना है। जिसे देखते हुए Arvind Kejriwal ने पहले ही तैयारियां शुरू कर दी है।

Latest stories