Asaduddin Owaisi: सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को अनिल एंटनी पर जमकर तंज कसा हैं। इस दौरान सांसद ओवैसी सेक्युलरिज्म को लेकर उन्हें घेरते हुए दिखाई दिए। एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा है कि ऐसे भी लोग हैं जो हमें सेक्युलरिज्म का पाठ पढ़ाते हैं लेकिन उन्हें पहले अपने गिरेबान पर झांकना चाहिए। बता दें कि सांसद ओवैसी के द्वारा ये तंज पूर्व मुख्यमंत्री ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर कसा गया है।
ओवैसी ने ट्वीट करके कसा तंज
Father Antony “A” Team ,Son Antony “B”Team mein
But Notary Agents of Secularism will distribute certificates of who is secular Bahoot khoob. https://t.co/H4bi7WzOWy— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 6, 2023
अनिल एंटनी के बीजेपी में शामिल होने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख ने ट्वीट करके निशाना साधा है । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ” पिता ए के एंटनी ‘ए’ टीम और बेटा अनिल एंटनी ‘बी’ टीम शामिल हो गए हैं। ये सेक्युलरिज्म के ठेकेदार औरों को प्रमाण पत्र दे रहे हैं। ”
अनिल एंटनी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने आज बीजेपी की सदस्यता ली। उनको ये सदस्यता केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन और पीयूष गोयल ने दिलवाई। इस दौरान अनिल एंटनी ने कांग्रेस पर भी जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लोग केवल एक परिवार के लिए काम करते हैं लेकिन मैं राष्ट्र के लिए काम करना चाहता हूं। पीएम मोदी के सानिध्य में देश आज तेजी से विकास कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी भी देश के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही हैं।
इसे भी पढ़ेंःNCERT बदलाव पर राष्ट्रपिता के परपोते Tushar Gandhi ने साधा निशाना, बोले-‘गांधी की विरासत पर
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के विरोध में किया था ट्वीट
अनिल एंटनी ने जनवरी के महीने में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री का जमकर विरोध किया था। उन्होंने कई ट्वीट भी इसको लेकर किए थे और लिखा था कि ये भारत के संप्रभुता के खिलाफ है। वहीं कांग्रेस के काफी नेताओं ने इसको लेकर उनकी आलोचना भी की थी। इसके कुछ समय के पश्चात् उन्होंने कांग्रेस के केरल कांग्रेस डिजिटल मीडिया के कन्वेनर और कांग्रेस सोशल मीडिया और डिजिटल सेल के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर के पद से इस्तीफा दे दिया था।